योगेश्वर दत्त व नरसिंह की टीमों के बीच मुकाबला आज
गुड़गांव। योगेश्वर दत्त की हरियाणा हैमर्स और नरसिंह पंचम यादव की बंगलुरु योद्धा के बीच बुधवार को यहां पेशेवर कुश्ती लीग के तीसरे दौर में बेहतरीन कुश्ती की उम्मीद है। मुकाबले मनेसर के हयात होटल में होंगे। हरियाणा टीम के घरेलू मैच इसी जगह पर तीन दिनों तक चलेंगे। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 5-2 की हार के बाद योद्धा की टीम हरियाणा के खिलाफ वापसी करने के इरादे से उतरेगी। योगेश्वर को 65 किग्रा में बजरंग पूनिया का सामना करना होगा जिन पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। योगेश्वर ने पिछला मैच महज एक अंक से जीता था लेकिन वे दिल्ली में हुए बजरंग के मुकाबले में मौजूद थे और उनकी कुश्ती का लुत्फ उठाया था। मुंबई के खिलाफ योद्धा के आइकन खिलाड़ी नरसिंह और बजरंग ही जीत दर्ज कर पाए थे। दूसरी तरफ हरियाणा की टीम चोटों से जूझ रही है। घुटने के चोट के कारण 57 किग्रा वर्ग में अमित दहिया का खेलना संदिग्ध है। पुरुषों के 74 किग्रा वर्ग में योद्धा के कप्तान नरसिंह का सामना लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता क्यूबा के लिवान लोपेप अकुइ से होगा।
जबकि 97 किग्रा में पिछले मैच में नहीं खेलने वाले योद्धा के पाव्लो ओलिनिक अर्जेंटीना के यूरी मायेर के खिलाफ उतरेंगे जबकि 125 किग्रा में दवित मोद्जमानशविली को हितेंदर के खिलाफ जीत की उम्म्ीद होगी। महिला वर्ग में एलिसा लैंप का सामना 48 किग्रा में निर्मल देवी से होगा जबकि 53 किग्रा में ललिता सहरावत को तात्याना कित से भिड़ना होगा। ओकसाना हर्हेल को युलिया रातकेविच का सामना करना है जबकि 75 किग्रा वर्ग में नवजोत कौर अनुभवी गीतिका जाखड़ के सामने होंगी। हरियाणा की टीम का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में बेहतर रहा था। योगेश्वर ने नजदीकी मुकाबला जीता था लेकिन उन्हें अंतिम क्षणों में नवारावूज के खिलाफ थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी। बुधवार को उन्हें अपना स्रेष्ठ् प्रदर्शन करना होगा। ओंलपिक की तैयारियों में जुटे योगेश्वर और बजरंग पूनिया का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इसे ओलंपिक ट्रायल के तौर पर भी देखा जा रहा है।
जबकि 97 किग्रा में पिछले मैच में नहीं खेलने वाले योद्धा के पाव्लो ओलिनिक अर्जेंटीना के यूरी मायेर के खिलाफ उतरेंगे जबकि 125 किग्रा में दवित मोद्जमानशविली को हितेंदर के खिलाफ जीत की उम्म्ीद होगी। महिला वर्ग में एलिसा लैंप का सामना 48 किग्रा में निर्मल देवी से होगा जबकि 53 किग्रा में ललिता सहरावत को तात्याना कित से भिड़ना होगा। ओकसाना हर्हेल को युलिया रातकेविच का सामना करना है जबकि 75 किग्रा वर्ग में नवजोत कौर अनुभवी गीतिका जाखड़ के सामने होंगी। हरियाणा की टीम का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में बेहतर रहा था। योगेश्वर ने नजदीकी मुकाबला जीता था लेकिन उन्हें अंतिम क्षणों में नवारावूज के खिलाफ थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी। बुधवार को उन्हें अपना स्रेष्ठ् प्रदर्शन करना होगा। ओंलपिक की तैयारियों में जुटे योगेश्वर और बजरंग पूनिया का मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इसे ओलंपिक ट्रायल के तौर पर भी देखा जा रहा है।
पेशेवर कुश्ती लीग में यूपी वारियर्स की पहली जीत, दिल्ली फिर हारी
सत्यव्रत कादियान ने निर्णायक मुकाबले में गुरपाल सिंह को हराकर उत्तर प्रदेश वारियर्स को मंगलवार को दिल्ली वीर पर 4-3 की जीत दिलाई जो पेशेवर कुश्ती लीग में टीम की पहली जीत है। दिल्ली वीर की यह लगातार दूसरी हार है। टीम को पहले मैच में हरियाणा हैमर्स के खिलाफ 2-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मुकाबले की शुरूआत पुरुष 57 किग्रा वर्ग से हुई जिसमें विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बेखबायर एरदेनेबात ने वारियर्स के जयदीप को 4-3 से हराकर दिल्ली को 1-0 की बढ़त दिलाई। सरिता ने हालांकि महिला 58 किग्रा में दिल्ली की तुर्की की अनुभवी पहलवान येसिलिमाक एलिफ जेल को 1-0 से हराकर वारियर्स को बराबरी दिला दी। कृष्ण कुमार ने पुरुष 125 किग्रा में जोगिंदर को हराकर दिल्ली को दोबारा बढ़त दिलाई जबकि विनेश फोगाट ने महिला 48 किग्रा में कोगुत ओलेक्सांद्रा को 11-0 से हराकर दिल्ली को 3-1 से आगे किया। वारियर्स ने हालांकि अंतिम तीन मैच जीतकर मुकाबला जीत लिया। वारियर्स के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पुरेवजाविन अनुरबात ने पुरुष 74 किग्रा में दिनेश कुमार को 5-0 से हराकर दिल्ली की बढ़त को कम किया जबकि बबिता कुमारी ने महिला 53 किग्रा में लिलिया होरिशना को करीबी मैच में 13-12 से हराकर वारियर्स को बराबरी दिला दी।
सत्यव्रत कादियान ने निर्णायक मुकाबले में गुरपाल सिंह को हराकर उत्तर प्रदेश वारियर्स को मंगलवार को दिल्ली वीर पर 4-3 की जीत दिलाई जो पेशेवर कुश्ती लीग में टीम की पहली जीत है। दिल्ली वीर की यह लगातार दूसरी हार है। टीम को पहले मैच में हरियाणा हैमर्स के खिलाफ 2-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। मुकाबले की शुरूआत पुरुष 57 किग्रा वर्ग से हुई जिसमें विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बेखबायर एरदेनेबात ने वारियर्स के जयदीप को 4-3 से हराकर दिल्ली को 1-0 की बढ़त दिलाई। सरिता ने हालांकि महिला 58 किग्रा में दिल्ली की तुर्की की अनुभवी पहलवान येसिलिमाक एलिफ जेल को 1-0 से हराकर वारियर्स को बराबरी दिला दी। कृष्ण कुमार ने पुरुष 125 किग्रा में जोगिंदर को हराकर दिल्ली को दोबारा बढ़त दिलाई जबकि विनेश फोगाट ने महिला 48 किग्रा में कोगुत ओलेक्सांद्रा को 11-0 से हराकर दिल्ली को 3-1 से आगे किया। वारियर्स ने हालांकि अंतिम तीन मैच जीतकर मुकाबला जीत लिया। वारियर्स के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पुरेवजाविन अनुरबात ने पुरुष 74 किग्रा में दिनेश कुमार को 5-0 से हराकर दिल्ली की बढ़त को कम किया जबकि बबिता कुमारी ने महिला 53 किग्रा में लिलिया होरिशना को करीबी मैच में 13-12 से हराकर वारियर्स को बराबरी दिला दी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com