'दिलवाले' : शाहरुख-काजोल की लाजवाब केमेस्ट्री
नई दिल्ली : अपनी स्टाइल की एक्शन और हास्यप्रधान फिल्में बनाने वाले फिल्मकार रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई। शाहरुख खान और काजोल की हिट जोड़ी फिल्म में अपना जादू छोड़ने में कामयाब रही है। फिल्म में नयापन नहीं है लेकिन शाहरुख-काजोल की लाजवाब केमेस्ट्री पूरी फिल्म में दिखाई पड़ी है। फिल्म में बॉलीवुड के सभी मसाले रोमांस, इमोशन, ड्रामा और एक्शन है जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे।
फिल्म की कहानी राज (शाहरुख खान) से शुरू होती है, जो आज बहुत ही शरीफ और नेक दिल इंसान है। वाकई में एक चोर मनी भाई (जॉनी लीवर) को अपने पूरे बटुए के रुपए ही दे देता है, वह भी सिर्फ मनी और उसके भाई के बीच प्रेम को अहसास करते हुए। राज आज एक हाई-फाई कार मोडीफिकेशन का कारोबार संभालता है और वह अपने भाई वीर (वरुण धवन) से बेहद प्यार करता है। अब कहानी फ्लैशबैक में... कालिया यानी राज पहले बहुत ही खूंखार डॉन का बेटा हुआ करता था। उस डॉन ने कालिया को सड़क से उठाकर अपना बेटा माना था और वीर को दूसरा बेटा। अब एक डील के तहत कालिया भाग रहा होता है कि उसकी गाड़ी से मीरा (काजोल) टकरा जाती है। बस, वहीं कालिया को मीरा से प्यार हो जाता है। फिर कालिया अपने सोने के असांडमेंट डील के लिए निकल पड़ता है, तभी उसका सामना अपने पिता डॉन के प्रतिद्वंद्वी डॉन की बेटी मीरा से ही सामना हो जाता है। बस, वहीं पर कालिया अपने सच्चे प्यार की खातिर टूटकर बिखर जाता है। अब वीर इशिता (कृति सनोन) से प्यार कर बैठता है, जो मीरा की बहन निकलती है। इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है।
शाहरुख, काजोल, वरुण और कृति के अलावा फिल्म में सपोर्टिंग रोल में कबीर बेदी ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने काजोल के पिता और शाहरुख के दुश्मन की भूमिका निभाई है। रोमांस के बीच संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, बोमन ईरानी और वरुण शर्मा ने कॉमेडी का तड़का लगाया है। कॉमेडी सीन्स लाजवाब हैं। फिल्म में रोमांटिक जोड़ी है तो गाने भी होंगे। फिल्म के गाने चार्ट में टॉप पर चल रहे हैं। खासकर 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' और 'टुकुर टुकुर' को खूब सुना जा रहा है। बाकी गाने भी अपनी जगह ठीक हैं।
कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि यह रोहित शेट्टी स्टाइल की फिल्म है, जो आपका मनोरंजन करेगी। यह रोहित के डायरेक्शन का ही कमाल है कि फिल्म देखते वक्त आपको बोर होने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
फिल्म की कहानी राज (शाहरुख खान) से शुरू होती है, जो आज बहुत ही शरीफ और नेक दिल इंसान है। वाकई में एक चोर मनी भाई (जॉनी लीवर) को अपने पूरे बटुए के रुपए ही दे देता है, वह भी सिर्फ मनी और उसके भाई के बीच प्रेम को अहसास करते हुए। राज आज एक हाई-फाई कार मोडीफिकेशन का कारोबार संभालता है और वह अपने भाई वीर (वरुण धवन) से बेहद प्यार करता है। अब कहानी फ्लैशबैक में... कालिया यानी राज पहले बहुत ही खूंखार डॉन का बेटा हुआ करता था। उस डॉन ने कालिया को सड़क से उठाकर अपना बेटा माना था और वीर को दूसरा बेटा। अब एक डील के तहत कालिया भाग रहा होता है कि उसकी गाड़ी से मीरा (काजोल) टकरा जाती है। बस, वहीं कालिया को मीरा से प्यार हो जाता है। फिर कालिया अपने सोने के असांडमेंट डील के लिए निकल पड़ता है, तभी उसका सामना अपने पिता डॉन के प्रतिद्वंद्वी डॉन की बेटी मीरा से ही सामना हो जाता है। बस, वहीं पर कालिया अपने सच्चे प्यार की खातिर टूटकर बिखर जाता है। अब वीर इशिता (कृति सनोन) से प्यार कर बैठता है, जो मीरा की बहन निकलती है। इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है।
शाहरुख, काजोल, वरुण और कृति के अलावा फिल्म में सपोर्टिंग रोल में कबीर बेदी ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने काजोल के पिता और शाहरुख के दुश्मन की भूमिका निभाई है। रोमांस के बीच संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, बोमन ईरानी और वरुण शर्मा ने कॉमेडी का तड़का लगाया है। कॉमेडी सीन्स लाजवाब हैं। फिल्म में रोमांटिक जोड़ी है तो गाने भी होंगे। फिल्म के गाने चार्ट में टॉप पर चल रहे हैं। खासकर 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' और 'टुकुर टुकुर' को खूब सुना जा रहा है। बाकी गाने भी अपनी जगह ठीक हैं।
कुल मिलाकर ये कह सकते हैं कि यह रोहित शेट्टी स्टाइल की फिल्म है, जो आपका मनोरंजन करेगी। यह रोहित के डायरेक्शन का ही कमाल है कि फिल्म देखते वक्त आपको बोर होने का कोई मौका नहीं मिलेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com