सायना व संधू लें खेल मनोविज्ञानी की सेवाएं: पादुकोण
मुंबई। अपने जमाने के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने कहा कि रियो ओलंपिक से पहले मानसिक पहलू पर सुधार करने के लिए चोटी की शटलर सायना नेहवाल और पीवी सिंधू को जल्द से जल्द खेल मनोवैज्ञानिक की सेवाएं लेनी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि उनका मानना है कि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने में इसकी भूमिका अहम होगी। प्रकाश ने एक साक्षात्कार में कहा कि मेरा मानना है कि ओलंपिक में मानसिक जज्बे की परीक्षा होती है। केवल महिला एकल ही नहीं बल्कि किसी भी खेल में जो भी मानसिक तौर पर मजबूत होगा वह स्वर्ण पदक जीतेगा। ओलंपिक अलग तरह की प्रतियोगिता है।
आप अन्य टूनार्मेंटों में जीत दर्ज कर सकते हैं लेकिन अगर आप मानसिक रूप से मजबूत नहीं हैं तो आप कभी ओलंपिक में जीत दर्ज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मैं सिंधू और सायना को मानसिक पहलू पर थोड़ा ज्यादा गौर करने की सलाह दूंगा। अगर जरूरत पड़ी और वे सहज महसूस करती हैं तो कुछ खेल मनोचिकित्सकों की मदद ले सकती हैं। लेकिन उन्हें इसकी शुरूआत अभी करनी चाहिए क्योंकि खेलों से एक महीने पहले ऐसा करने से मदद नहीं मिलेगी। इसके लिए छह से आठ महीनों की जरूरत पड़ती है। पादुकोण ने कहा कि उनकी जगह अगर मैं होता तो निश्चित तौर पर खेल मनोविज्ञानी की मदद लेता। कुछ लोग इस पर विश्वास करते हैं और कुछ नहीं। मैं इस पर विश्वास करता हूं। आखिरकार ओलंपिक में आपके जज्बे की परीक्षा होती है।
इस पूर्व आल इंग्लैंड चैंपियन ने हालांकि रियो ओलंपिक में भारतीयों को लेकर भविष्यवाणी करने में सावधानी बरती। लेकिन उनका मानना है कि लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता सायना और विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू के पास अच्छे मौके हैं क्योंकि उन्होंने मौदूदा दौर की चोटी की सभी शटलर को हराया है। उन्होंने कहा कि हमारी अच्छी संभावना है विशेषकर महिला एकल में। दोनों शीर्ष खिलाड़ियों सायना और सिंधू ने चोटी की खिलाड़ियों को हराया है। बेशक यह आसान नहीं है क्योंकि उस समय सभी अपने खेल के चरम पर पहुंचने की कोशिश करेंगे। यह 32 खिलाड़ियों का ड्रा होगा और काफी कुछ ड्रा पर भी निर्भर करेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com