धोनी के खिलाफ पूरी खेल भावना से खेलेंगे: रैना
दुबई। चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पहले आठ सत्र एक साथ खेलने वाले सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें सत्र में टीम राजकोट और टीम पुणे के मैच के दौरान आमने सामने होंगे। रैना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह प्रस्पर्धी बने रहेंगे और साथ ही पूर्व आइपीएल कप्तान के खिलाफ खेलने के दौरान ह्यखेल भावनाह्ण की कोई कमी नहीं होगी। रैना राजकोट के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं जिसका उन्हें फायदा पहुंचेगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं राजकोट के हालात से काफी अच्छी तरह वाकिफ हूं क्योंकि मैंने यहां अंडर 16 और अंडर 19 वर्ग में कई जूनियर मैच खेले हैं। भारत और सुपरकिंग्स टीम के साथी रविंद्र जडेजा को भी राजकोट की टीम ने चुना है और इस बारे में पूछने पर रैना ने कहा कि जडेजा स्थानीय खिलाड़ी है। हम दोनों यहां के हालात से वाकिफ हैं और हम इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करेंगे। आइपीएल का अगला सत्र नौ अप्रैल से 29 मई तक खेला जाएगा। रैना को राजकोट की टीम ने साढ़े बारह करोड़ रुपए में खरीदा है। आपिीएल में रैना का प्रदर्शन चमकदार रहा है और उन्होंने अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रैना आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनका औसत भी शानदार है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com