लंदन क्लासिक: नौवें स्थान पर रहे आनंद
लंदन। खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के विश्वनाथन आनंद का लंदन क्लासिक शतरंज टूनार्मेंट में प्रदर्शन निराशजनक रहा। वह टूनार्मेंट में नौवें स्थान पर रहे, जबकि नार्वे के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन यह खिताब जीतने में सफल रहे। सोमवार को अपने आखिरी मैच में आनंद ने नीदरलैंड्स के अनीश गिरी के साथ ड्रॉ खेला। 3.5 अंकों के साथ आनंद टूनार्मेंट में अंतिम से एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर रहे। नौ राउंड में उन्हें तीन में हार का सामना करना पड़ा, जबकि वह एक बाजी ही जीत सके। शेष पांच बाजियां ड्रॉ रहीं। कार्लसन ने अंतिम राउंड में रूस के एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक को हराकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि अंकों के लिहाज से कार्लसन, फ्रांस के मैक्सिम वेचियर लागरेव और अनीश गिरी बराबर थे, लेकिन नियमानुसार टाईब्रेक स्कोर को देखते हुए कार्लसन को विजेता घोषित किया गया। अनीश गिरी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि लागरेव ने टूनार्मेंट में तीसरा स्थान हासिल किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com