इंग्लैंड के जो रूट ने की वीरेन्द्र सहवाग की बराबरी
साल 2015 में टेस्ट क्रिकेट में 13 हाफ-सेंचुरी बनाकर हासिल की उपलब्धि
डरबन। भारतीय बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले वीरेन्द्र सहवाग का कोई भी रिकॉर्ड छूना अपने आप में कमाल की बात होती है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2015 इतना शानदार रहा है कि उन्होंने नजफगढ़ के नवाब के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जो रूट ने जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में 73* रन बनाए तो वह एक कैलंडर साल में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने के सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर गए।
सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी
रूट ने इस साल 13 हाफ-सेंचुरी बना लीं और साल 2010 के वीरेन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इतना ही नहीं साल 2010 में सर्वाधिक रनों के मामले में सहवाग टेस्ट मैचों में सचिन से पीछे रह गए थे वैसे ही साल 2015 में जो रूट (1385) सिर्फ आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (1481) से पीछे रह गए।
सर विवियन रिचर्ड्स का तोड़ा रिकॉर्ड
वीरू ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में 13 अर्धशतकीय पारियां खेलकर सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था और अब जो रूट ने सर विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है।
साल 2015 रहा शानदार
साल 2015 जो रूट के लिए बेहद शानदार रहा। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1385 रन बनाए और खेल के तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो उन्होंने 2228 रन इंग्लैंड के लिए बनाए। इसी साल को कुछ समय के लिए टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज भी रहे।
डरबन। भारतीय बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले वीरेन्द्र सहवाग का कोई भी रिकॉर्ड छूना अपने आप में कमाल की बात होती है, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2015 इतना शानदार रहा है कि उन्होंने नजफगढ़ के नवाब के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जो रूट ने जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में 73* रन बनाए तो वह एक कैलंडर साल में सबसे ज्यादा अर्धशतक मारने के सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर गए।
सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी
रूट ने इस साल 13 हाफ-सेंचुरी बना लीं और साल 2010 के वीरेन्द्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इतना ही नहीं साल 2010 में सर्वाधिक रनों के मामले में सहवाग टेस्ट मैचों में सचिन से पीछे रह गए थे वैसे ही साल 2015 में जो रूट (1385) सिर्फ आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ (1481) से पीछे रह गए।
सर विवियन रिचर्ड्स का तोड़ा रिकॉर्ड
वीरू ने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में 13 अर्धशतकीय पारियां खेलकर सर विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा था और अब जो रूट ने सर विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है।
साल 2015 रहा शानदार
साल 2015 जो रूट के लिए बेहद शानदार रहा। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1385 रन बनाए और खेल के तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो उन्होंने 2228 रन इंग्लैंड के लिए बनाए। इसी साल को कुछ समय के लिए टेस्ट में नंबर 1 बल्लेबाज भी रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com