-->

Breaking News

देश को मिल सकती है संसद की नई इमारत, स्पीकर ने लिखी चिट्ठी

नयी दिल्‍ली : देश को संसद की एक नयी इमारत मिल सकती है. इसके लिए लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने पहल भी कर दी है. महाजन ने संसद की एक नयी इमारत की जरूरत को समझते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू को खत लिखा है.

महाजन ने नायडू से 88 साल पुरानी मौजूदा संसद की इमारत की जगह नयी इमारत बनाने के लिए पहल करने के लिए कहा है. स्‍पीकर ने अपने खत में लिखा, जिस समय मौजूदा संसद की बिल्डिंग तैयार की गयी थी उस समय स्टाफ, सिक्युरिटी स्टाफ, मीडिया, संसद में कामकाज देखने आने वाले लोगों की तादाद कम थी, लेकिन अब दिनों दिन संख्‍या में इजाफा हो रहे हैं.

दूसरी ओर अगले 10 साल में डिलिमिटेशन होने के बाद लोकसभा की सीटों में इजाफा हो सकता है. इसके बाद मौजूदा संसद में लोगों के बैठने के लिए जगह नहीं रहेंगे. मौजूदा समय में 543 सांसदों को एक साथ बैठने के लिए जगह कम पड़ जाते हैं, लेकिन जब सीटों में 20 से 25 प्रतिशत बढ़ जाएंगे तो फिर संसद में लोगों का एक साथ बैठना मुश्किल हो जाएगा. लिहाजा संसद की नयी बिल्डिंग आवश्‍यक हो जाती है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com