जापान के PM आबे बोले- बुलेट ट्रेन जैसी है PM मोदी की रफ्तार
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने शनिवार सुबह बिजनेस लीडर्स फोरम को संबोधित किया. इस फोरम में शिंजो आबे ने मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 'नीतियां लागू करने में पीएम मोदी की रफ्तार बुलेट ट्रेन जैसी ही है. मोदी की आर्थिक नीतियां शिंकानसेन जैसी हैं- हाई स्पीड, सुरक्षित, भरोसेमंद और बहुत से लोगों को साथ लेकर चलने वाली.
हमसे पहली बार कार आयात करेगा जापान
मोदी ने निवेशकों को भारत में ज्याजा से ज्यादा निवेश करने का न्योता देते हुए कहा कि भारत संभावनाओं का देश है. भारत में मेक इन इंडिया के तौर पर काम करना समझ आता है, लेकिन आज जापान में भी मेक इन इंडिया चल रहा है. यह हमारे इस मिशन की सफलता है. उन्होंने बताया कि जापान पहली बार हमसे कार आयात करेगा.
शिंजो बोले- मजबूत भारत हमारे लिए भी अच्छा
शिंजो आबे ने कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए भी अच्छा है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहिए. मोदी ने भारत और जापान की दोस्ती का परिचय देते हुए कहा कि भारत के हर टर्निंग पॉइंट पर जापान उसके साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है.
वाराणसी भी जाएंगे जापान के PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. गंगा की अथाह धारा, धार्मिक धरोहर और आस्था की विरासत को संजोए ये शहर अपने खास मेहमान की अगवानी का इंतजार कर रहा है. आबे यहां गंगा की आरती में हिस्सा लेंगे. इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर तैयारियां चल रही हैं.
लिखेंगे दोस्ती की नई इबारत
भारत-जापान दोस्ती की नई इबारत लिखने जा रहे हैं. आबे और मोदी की शिखर वार्ता के दौरान बुलेट ट्रेन पर मुहर लग सकती है. इस सबके बीच शिंजो के स्वागत में काशी ने पलक-पांवड़े बिछा दिए हैं. मोदी बनारस को क्योटो की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं. वे शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से दोनों होटल गेटवे जाएंगे और करीब पौने छह बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे.
यह रहेगा कार्यक्रम
5.45 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.
6.30 बजे दोनों होटल पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
7 से 8 बजे के बीच होटल में डिनर कार्यक्रम रखा गया है.
8.30 बजे दोनों नेता बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे.
8.40 बजे दोनों दिल्ली लौट जाएंग.
खास जुगलबंदी के लिए ऐसे सजा घाट
दिसंबर की ठंडी शाम और महाआरती की चकाचौंध करने वाली छटा, जाहिर है जुगलबंदी कुछ खास होगी तो तैयारी भी बढ़-चढकर हो रही है. पूरे गंगा घाट को फूलों से सजाया गया है. कोलकाता से दो ट्रक फूल मंगाए गए हैं और 70 कारीगरों की टीम साज-सज्जा में लगी है. पूरे शहर पर सफाईगीरी की झाड़ू चल रही हैं. नगर निगम के साथ-साथ नेताओं की बिरादरी ने भी हाथों में झाड़ू थाम ली है. सड़कों की शक्ल बदली जा रही है. गड्ढे भरे जा रहे हैं.
हमसे पहली बार कार आयात करेगा जापान
मोदी ने निवेशकों को भारत में ज्याजा से ज्यादा निवेश करने का न्योता देते हुए कहा कि भारत संभावनाओं का देश है. भारत में मेक इन इंडिया के तौर पर काम करना समझ आता है, लेकिन आज जापान में भी मेक इन इंडिया चल रहा है. यह हमारे इस मिशन की सफलता है. उन्होंने बताया कि जापान पहली बार हमसे कार आयात करेगा.
शिंजो बोले- मजबूत भारत हमारे लिए भी अच्छा
शिंजो आबे ने कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए भी अच्छा है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहिए. मोदी ने भारत और जापान की दोस्ती का परिचय देते हुए कहा कि भारत के हर टर्निंग पॉइंट पर जापान उसके साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है.
वाराणसी भी जाएंगे जापान के PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. गंगा की अथाह धारा, धार्मिक धरोहर और आस्था की विरासत को संजोए ये शहर अपने खास मेहमान की अगवानी का इंतजार कर रहा है. आबे यहां गंगा की आरती में हिस्सा लेंगे. इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर तैयारियां चल रही हैं.
लिखेंगे दोस्ती की नई इबारत
भारत-जापान दोस्ती की नई इबारत लिखने जा रहे हैं. आबे और मोदी की शिखर वार्ता के दौरान बुलेट ट्रेन पर मुहर लग सकती है. इस सबके बीच शिंजो के स्वागत में काशी ने पलक-पांवड़े बिछा दिए हैं. मोदी बनारस को क्योटो की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं. वे शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से दोनों होटल गेटवे जाएंगे और करीब पौने छह बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे.
यह रहेगा कार्यक्रम
5.45 बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में हिस्सा लेंगे.
6.30 बजे दोनों होटल पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
7 से 8 बजे के बीच होटल में डिनर कार्यक्रम रखा गया है.
8.30 बजे दोनों नेता बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे.
8.40 बजे दोनों दिल्ली लौट जाएंग.
खास जुगलबंदी के लिए ऐसे सजा घाट
दिसंबर की ठंडी शाम और महाआरती की चकाचौंध करने वाली छटा, जाहिर है जुगलबंदी कुछ खास होगी तो तैयारी भी बढ़-चढकर हो रही है. पूरे गंगा घाट को फूलों से सजाया गया है. कोलकाता से दो ट्रक फूल मंगाए गए हैं और 70 कारीगरों की टीम साज-सज्जा में लगी है. पूरे शहर पर सफाईगीरी की झाड़ू चल रही हैं. नगर निगम के साथ-साथ नेताओं की बिरादरी ने भी हाथों में झाड़ू थाम ली है. सड़कों की शक्ल बदली जा रही है. गड्ढे भरे जा रहे हैं.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com