-->

Breaking News

जागरण फोरम में बोले PM मोदी, लोकतंत्र का मतलब है जागरुकता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जागरण फोरम कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में जागरूकता सबसे जरूरी है। गांधी ने आजादी के आंदोलन को जनआंदोलन बना दिया था। जब लोकतंत्र चुनाव तक सिमित हो जाता है तो वह पंगु हो जाता है।

लाइव अपडेट
-5 साल के कार्यकाल में रोज एक कानून खत्म करना चाहता हूं-मोदी
-देश के सामने मनतंत्र और मनीतंत्र जैसे दो बडे खतरे है।
-पर्सनल सेक्टर में लगे अधिकतर लोग ओबीसी, एसी और एसटी के।
-पर्सलन सेक्टर में 14 करोड लोगों को रोजगार मिल सकता है।
-पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर से ज्यादा अहम है पर्सनल सेक्टर।
-मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए भागीदारी बहुत जरूरी है। हर छोटे काम के लिए सरकार पर निर्भर रहना ठीक नहीं। मोदी ने भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि 500 रूपये का काम होता है तो लोग 700 रूपये के भाडे का कार करके सरकारी दफ्तर जाते हैं और फिर उस काम को कराते हैं। जबकि इसे आपसी भागीदारी से किया जा सकता है।
-मनतंत्र से नहीं, गणतंत्र से चलता है देश-मोदी
-स्वच्छ भारत अभियान जन आंदोलन के रूप में है।
-जागरूकता से समस्याओं के समाधान के रास्ते निकलते है।
-हर छोटी बात के लिए सरकार पर निर्भर रहना ठीक नहीं।
-चुनाव का मतलब था लोकतंत्र का कांन्टै्रक्ट देना।
-अब तक 52 लाख लोगों ने ने सब्सिडी छोडी, जो 42 लाख गरीबों को दी गई।
-ईमानदारी की कोशिश की जाए तो बदलाव संभव।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com