-->

Breaking News

रीवा को मिलेगा 150 करोड़ का Super Specialty हॉस्पिटल

रीवा : जनसंपर्क, ऊर्जा, एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा को शीघ्र ही 150 करोड़ रुपये का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि भूमि चिन्हित की जा चुकी है। शीघ्र ही नियत स्थल पर इसका भूमि-पूजन होगा। श्री शुक्ल रीवा में संजय गाँधी चिकित्सालय में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन और अत्याधुनिक सोनोग्राफी कलर डाप्लर मशीन का लोकार्पण कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री शुक्ल ने कहा कि हमारा समन्वित प्रयास होना चाहिये कि संजय गाँधी हॉस्पिटल आदर्श बने और आम जनता का इसके प्रति और अधिक विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल की बेहतर व्यवस्थाओं का लाभ न केवल रीवा के लोगों को मिलेगा, बल्कि संभाग के लोग भी इस अस्पताल में अपना इलाज करवाने आयेंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अस्पताल में उपलब्ध सभी मशीन का सही उपयोग हो।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इन मशीनों के उपलब्ध होने पर संजय गाँधी हॉस्पिटल की बहु-प्रतीक्षित माँग पूरी हो गयी है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय एक अत्यंत सम्मानित व्यवसाय है। यह डाक्टरों का भी कर्त्तव्य है कि वे लोगों द्वारा उन पर किये गये विश्वास को बनाये रखें।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com