-->

Breaking News

पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान के अखबारों में क्या छपा ?

नई दिल्ली : पंजाब के पठानकोट में हुए आतंकी हमले की पाक के प्रधानमंत्री नवाज शऱीफ ने भी निंदा की है, आज पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों में पठानकोट हमले की खबर प्रमुखता से छपी है, इस पर संपादकीय भी लिखे गए, लगभग सभी अखबारों ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है, साथ ही हमले में पाक का हाथ होने के आरोपो पर सफाई भी दी गई है, पाकिस्तानी अखबारों में कहा गया है कि पाक खुद आतंक का दंश झेल रहा है, दोनों देशों के बीच संबंध खराब होने का मतलब ये होगा कि आतंकी फिर से अपने मंसूबे में कामयाब हो गए, दोनों देशों के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण और चुनौतीभरा समय है।

एक पाकिस्तानी अखबार वक्त ने लिखा है कि पाक को हमले के लिए जिम्मेदार बताना गलत है, पाक एयरबेस पर भी ऐसे हमले हो चुके है, इस बार ये आतंकी भारत में घुसपैठ करने में सफल रहे, हमले भी ऐसे वक्त किया गया जब दोनों देशों के प्रधानमंत्री संबंध सुधारने के लिए कोशिश कर रहे है।

एक और अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पाक दौरा होने से रिश्ते बेहतर हो रहे थे, ऐसे में एयरबेस पर हमला दोनों देशों की रिश्तों में फिर से कड़वाहट ला देगा, शायद आतंकियों के भी यही मंसूबा था।

पाकिस्तान के नामी अखबार डॉन ने लिखा कि पठानकोट की घटना के बाद भारत से जो संकेत मिल रहे है, इससे दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर कोई असर नहीं होगा, इस घटना के बाद माहौल पर जरुर असर पड़ेगा, भारत इस होने वाले बैठक से पहले घटना की पूरी जांच की अपेक्षा रखता है, और होने वाले बैठक में बहुत हद तक भारत का रुख जांच के नतीजों पर निर्भर करेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com