-->

Breaking News

भारत-पाकिस्तान के बीच NSA वार्ता मुमकिन

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की वार्ता हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान के एनएसए नासिर के जांजुआ को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल नई जानकारी दे सकते हैं। साथ ही एनएसए जांजुआ पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तानी कार्रवाई की जानकारी डोवाल को दे सकते हैं। इस डोवाल फ्रांस में हैं।

पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से इस हमले के पीछे मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ शीघ्र और निर्णायक कार्रवाई करने को कहा था तथा इस विषय को विदेश सचिव स्तर की वार्ता से जोड़ दिया था। पहले यह बात सामने आई थी कि वार्ता को कुछ हफ्तों के लिए टाले जाने की संभावना है। इस्लामाबाद में भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की प्रस्तावित वार्ता के लिए सिर्फ दो दिन ही बचे हैं, लेकिन इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

गौर हो कि भारत-पाकिस्तान सीमा पार करके पाकिस्तान की ओर से भारत में एक और दो जनवरी की दरमियानी रात को घुसे छह आतंकवादियों ने पठानकोट में भारतीय वायुसेना स्टेशन पर हमला कर दिया था। इसके बाद करीब तीन दिनों तक चली भारतीय बलों की जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकवादी मारे गए । इस दौरान सात जवान भी शहीद हो गए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com