अन्ना हजारे ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी
नई दिल्ली : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने चुनाव के समय किए वादों की याद दिलाते हुए कहा कि उन्हें उनकी सरकार और पूर्व की यूपीए सरकार के बीच कोई अंतर नजर नहीं आता।
खबर के मुताबिक, अन्ना हजारे ने पीएम से कहा, कि मैंने इतना खत लिखा, वह सब कचरे के डब्बे में फेंक दिया गया। प्रधानमंत्री कुछ तो जवाब दीजिए। मेरे खतों का जवाब तो दो, आप काले धन को वापस लाने वाले थे जो कि अभी तक नहीं आ पाया है। ये मैं अपने लिए नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस सरकार और आपकी सरकार भी भ्रष्टाचार को रोक नहीं पा रही है। आपने जनता को यह भी आश्वासन दिया कि हमारे देश का काला धन जो विदेशों में छुपा है, वह आप लेकर आएंगे। हर व्यक्ति के बैंक में 15 लाख जमा करेंगे। लेकिन आजतक किसी व्यक्ति के 15 लाख तो क्या 15 रुपये भी जमा नहीं हुए हैं।
अपने खत में नववर्ष के मौके पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए 78 वर्षीय भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता ने तीन पन्नों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। साथ ही लिखा कि वह काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने जैसे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे भूल गए हैं। खत प्रेस को शुक्रवार को जारी किया गया।
खबर के मुताबिक, अन्ना हजारे ने पीएम से कहा, कि मैंने इतना खत लिखा, वह सब कचरे के डब्बे में फेंक दिया गया। प्रधानमंत्री कुछ तो जवाब दीजिए। मेरे खतों का जवाब तो दो, आप काले धन को वापस लाने वाले थे जो कि अभी तक नहीं आ पाया है। ये मैं अपने लिए नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस सरकार और आपकी सरकार भी भ्रष्टाचार को रोक नहीं पा रही है। आपने जनता को यह भी आश्वासन दिया कि हमारे देश का काला धन जो विदेशों में छुपा है, वह आप लेकर आएंगे। हर व्यक्ति के बैंक में 15 लाख जमा करेंगे। लेकिन आजतक किसी व्यक्ति के 15 लाख तो क्या 15 रुपये भी जमा नहीं हुए हैं।
अपने खत में नववर्ष के मौके पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए 78 वर्षीय भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता ने तीन पन्नों में प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। साथ ही लिखा कि वह काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने जैसे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे भूल गए हैं। खत प्रेस को शुक्रवार को जारी किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com