हबीबगंज को मॉडल स्टेशन बनाने पर मंत्री बाबूलाल गौर ने जताया आभार
भोपाल : गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने रेल बजट को अब तक का सर्वश्रेष्ठ कहा है। उन्होंने भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को देश का पहला मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने के प्रस्ताव पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु का आभार जताया।
गौर ने कहा कि रेल मंत्री द्वारा रेल बजट में सभी वर्ग के यात्रियों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिये सी.सी.टी.व्ही., स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, ट्रेनों को समय पर चलाने, पेसेंजर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने, वरिष्ठ नागरिकों का कोटा बढ़ाने, पत्रकारों को ई-टिकिट सुविधा, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ जैसी सुविधाओं के ऐलान का वह स्वागत करते हैं।
गौर ने कहा कि रोजाना सात किलोमीटर के मान से बड़ी लाइनों का निर्माण, रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने सहित अनेक नई परियोजनाओं को बजट में लिया गया है।
गौर ने कहा कि विकास के लिये समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही सरकार का यह रेल बजट देश की जरूरतों और जन-अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इस बजट से देश के विकास को गति मिलेगी।
गौर ने कहा कि रेल मंत्री द्वारा रेल बजट में सभी वर्ग के यात्रियों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के लिये सी.सी.टी.व्ही., स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा, ट्रेनों को समय पर चलाने, पेसेंजर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने, वरिष्ठ नागरिकों का कोटा बढ़ाने, पत्रकारों को ई-टिकिट सुविधा, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को लोअर बर्थ जैसी सुविधाओं के ऐलान का वह स्वागत करते हैं।
गौर ने कहा कि रोजाना सात किलोमीटर के मान से बड़ी लाइनों का निर्माण, रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने सहित अनेक नई परियोजनाओं को बजट में लिया गया है।
गौर ने कहा कि विकास के लिये समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रही सरकार का यह रेल बजट देश की जरूरतों और जन-अपेक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि इस बजट से देश के विकास को गति मिलेगी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com