-->

Breaking News

जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया रेल बजट का स्वागत

भोपाल : जनसम्पर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रस्तुत रेल बजट का स्वागत किया है। श्री शुक्ल ने रेल बजट को आम आदमी सुविधा केन्द्रित बजट बताया है। उन्होंने कहा कि रेल बजट में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'सबका साथ-सबका विकास' विजन का पूरा ध्यान रखा गया है।

शुक्ल ने बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए यात्री और माल-भाड़े में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं किये जाने पर रेल मंत्री को बधाई दी है। श्री शुक्ल ने कहा है कि बजट में रेल सेवा तथा यात्री सुविधाओं का भरपूर ध्यान रखा गया है। रेल बजट में राजधानी भोपाल के हबीबगंज स्टेशन को देश का मॉडल स्टेशन बनाये जाने की घोषणा का जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने स्वागत किया है। साथ ही पत्रकारों के लिए आईडी पर ई-टिकिट सेवा दिये जाने की सुविधा देने पर बधाई दी है।

जनसम्पर्क मंत्री शुक्ल ने बजट में महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही गरीब और आम यात्रियों के हितों का ख्याल रखते हुए अनारक्षित सुपर फास्ट ट्रेन अंत्योदय एक्सप्रेस चलाये जाने के निर्णय को स्वागत-योग्य कदम बताया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com