-->

Breaking News

ये हैं महिला DSP जो बेटी को लेकर निकलती है गश्त पर

प्रदेश में महिला अधिकारों को लेकर कुछ दिनों पहले एक सर्वे कराया गया था, इस सर्वे में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान होने वाली व्यावहारिक समस्याओं की बात उठी थी.

कहा जाता है कि महिलाएं किसी भी काम में मर्दों से पिछे नहीं हैं इस बात को सही साबित करती हैं रायपुर में क्राइम ब्रांच में डीएसपी की जिम्मेदारी संभाल रही अर्चना झा.

दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार अर्चना झा का कहना है कि ड्यूटी में महिला और पुरुष केवल अफसर होते हैं, फिर भी प्राकृतिक असामानता की वजह से समस्या तो आती है.

डीएसपी अर्चना ने कई बातों के खुलकर जवाब दिए.

- रायपुर में क्राइम ब्रांच में डीएसपी की जिम्मेदारी संभाल रही अर्चना झा का मानना है कि ड्यूटी में महिला और पुरुष केवल अफसर होते हैं, फिर भी प्राकृतिक असामानता की वजह से समस्या तो आती है।

- सेंट्रल में दो साल की मैटर्निटी लीव मिलती है, राज्य में यह सिर्फ 6 माह है। अर्चना के मुताबिक, उनके समय यह छुटि्टयां केवल साढ़े चार महीने की थी। कवर्धा में प्रेग्नेंसी के अंतिम समय में मुख्यमंत्री के सात कार्यक्रम एक ही दिन में निपटाए। अंत तक फील्ड में काम किया, इसलिए कई तकलीफें हुईं।

- वे कहती हैं कि महकमे से सपोर्ट तो मिला, लेकिन कुछ दिक्कतें खुद ही उठानी पड़ती हैं। अर्चना हफ्ते में दो दिन नाइट गश्त पर रहती हैं। उनके पति की जॉब बिलासपुर में है ऐसे में बेटी को घर पर छोड़कर जाना संभव नहीं होता। इसलिए उसे लेकर गश्त पर निकलती हैं।

- कई बार पूरी रात बाहर रहना पड़ता है ऐसे में बिटिया भी उनके साथ रहती है। वे बताती हैं कि महिला पुलिस को वर्क प्लेस पर वॉशरूम नहीं मिलना बहुत बड़ी समस्या है।

साभार :- दैनिक भास्कर डॉट कॉम से

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com