-->

Breaking News

वित्त मंत्री जयंत मलैया पेश कर रहे हैं बजट यहां देखें LIVE अपडेट

भोपाल।मध्यप्रदेश सरकार का वित्त वर्ष 2016-17 का बजट आज पेश किया जा रहा है। सुबह 10:30 बजे वित्त मंत्री जयंत मलैया विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं। मलैया द्वारा तीसरी बार बजट पेश किया जा रहा है। इनसे पूर्व वित्त मंत्री रहे राघवजी के नाम सात बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज है। सुबह विधानसभा पहुंचकर वित्त मंत्री ने कैबिनेट के समक्ष बजट रखा, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।

LIVE अपडेट
11:00 बजे:241 लघु सिंचाई योजनाएं चल रही हैं। नई 18 मध्यम सिंचाई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। सिंहस्थ के दौरान पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना प्रदेश के सभी 51 जिलों में लागू की जाएगी। मालवा में 50 हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता की वृद्धि हुई है।

10:55 बजे: दो प्रमुख घोषणाएं कीं
- वारखेड़ा में कृषि नवीन महाविद्यालय खुलेगा।
- आचार्य विद्यासागर दुग्ध उत्पादन योजना शरू की जाएगी।
- 20 नर्सरियों का विस्तार किया जाएगा

10:45 बजे:प्रदेश की 50 मंडियां ई-सेवा से जुड़ेंगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2016 से लागू की जा रही है। किसानों को नि:शुल्क मृदा परीक्षण कार्ड दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसी भी तरह की आपदा में बीमा क्लेम किया जाएगा।

10:41 बजे:राज्य पर ऋण भार कम होकर आधा बचा है। मानव संसाधन का बेहतर उपयोग जरूरी है। वर्तमान में गेहूं, सरसों जैसी रबी फसलों की स्थिति संतोषजनक है। 2015 में फसल में हुए हानि के 4000 करोड़ रुपए के दावों के भुगतान सीधे किसानों के खातों में किए गए हैं। 14वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं का पालन किया जाएगा। मौसम की मार से दलहन पर बुरा असर।

10:38 बजे: वर्ष 2004-05 में पहले की सरकारी द्वारा छोड़ी गई देनदारियों के लिए ऋण लेना पड़ा था। अधोसंरचना में निवेश की जरूरत है। बजट की पूरी राशि को उपयोग करने में अक्षम हैं।

10:30 बजे: विधानसभा में वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने मध्यप्रदेश बजट 2016-17 पेश करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था में संघीय व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। विशेष प्रयोजनों के लिए प्राप्त होने वाली अनुदान राशि बढ़ा दी है। हमारी सरकार इस परिवर्तन का स्वागत करती है। मैं अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था की ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। आर्थिक विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था में वित्तीय स्थिति 5 फीसदी कम हुई है। चीन की अर्थव्यवस्था में कमी के चलते अन्य देशों की अर्थव्यवस्था भी कम हुई है। खनन उद्योग में निवेश कम हो रहा है।



इससे पहले शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पत्नी सुधा मलैया ने वित्त मंत्री को पूजा अर्चना के बाद टीका लगाया और प्रसाद खिलाया और उन्हें कैबिनेट की बैठक के लिए रवाना किया। इस दौरान मलैया ने मीडिया से कहा कि कर्ज लेने से राज्य को नहीं मुश्किल नहीं आएगी। इस बजट का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर रहेगा। हालांकि इस बजट पर मंदी का असर दिख सकता है। बजट का जोर कृ़षि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर रहेगा।

क्या हैं ये संभावित घोषणाएं...
1. किसानों को मिल सकता है स्थाई बिजली कनेक्शन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले भी कर चुके हैं ये वादा।

2. ऑनलाइन शॉपिंग पर लग सकता है पांच फीसदी टैक्स, क्योंकि कुछ राज्य पहले से ही ये टैक्स लगा रहे हैं। इसे लगाने के पीछे का कारण सरकार को राजस्व की हानि होना है।

ये खबर भी पढ़ें...MP BUDGET: भोपाल, जबलपुर और इंदौर को मिल सकती है सौगात

3. दलित छात्रों को मुफ्त शिक्षा का ऐलान हो सकता है। हाल ही में सीएम ने सतना में अनुसूचित जाति के बच्चों की कॉलेज तक की शिक्षा मुफ्त करने का ऐलान किया था।

4. विधायकों का वेतन 1.50 लाख रुपए मासिक हो सकता है। इसके प्रस्ताव को कैबिनेट ने पहले ही मंजूरी दे दी थी।

5. लग्जरी टैक्स बढ़ाया जा सकता है। इससे इलेक्ट्रॉनिक सामान, लिप्स्टिक, पाउडर आदि भौतिक वस्तुएं महंगी हो जाएंगी।

6. विधायक निधि व स्वेच्छानुदान 2 करोड़ रुपए हो सकता है। वर्तमान में विधायक एक साल में अपनी निधि और स्वेच्छानुदान से 85 करोड़ रुपए खर्च कर सकते हैं

7. पॉलिथिन और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं पर टैक्स बढ़ सकता है। सरकार ये कदम इसलिए उठा रही है ताकि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तुओं का कम इस्तेमाल हो।

8. केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी, हाउसिंग फॉर ऑल और अमृत जैसे मिशन को पूरा करने इस बार राज्य सरकार भी अपने शहरी विकास के बजट में तीन गुना से ज्यादा इजाफा कर सकती है।

9. मकान अथवा प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए अब दो गवाहों की अनिवार्यता को समाप्त किया जा सकता है। इसके लिए अब आधार कार्ड को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

10. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और मीसाबंदियों की पेंशन बढ़ाने का भी ऐलान किया जा सकता है।


LIVE अपडेट
12:10
प्रॉपर्टी की राशि कम बताने पर पेनाल्टी का प्रावधान

12:05
इंट्री टैक्स की रियायतों को अगले वित्तीय वर्ष में जारी रखा जाएगा.

12:02
रजिस्ट्री के लिए दो गवाह आवश्यक नहीं, अब रजिस्ट्री के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा.

12:02
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने ने करीब 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. इस बजट से करीब 118 हजार करोड़ रुपए का घाटा सरकार को अनुमानित है.

11:55
मध्यप्रदेश का राजकोषीय घाटा 24913 करोड़ रुपए

11:50
पिछड़ा वर्ग के छात्रों को पहली से आठवीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

11:50
मध्यप्रदेश में सात नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे.

11:50
सिंहस्थ के लिए बुलेट प्रूफ वाहन और बुलेट वाहन उपलब्ध कराए गए हैं.

11:49
कृषि विकास के लिए 2448 करोड़ रुपए का प्रावधान

11:49
मध्यप्रदेश में तीन लाख महिलाओं को दिया जाएगा इंटरनेट का प्रशिक्षण

11:46
शहरी स्वच्छता मिशन के लिए 525 करोड़ का प्रस्ताव

11:39
वित्त मंत्री ने बढाया वैट टैक्स, कई तरह से सामान महंगे

11:36
प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है.

11:36
खरगोन और शिवपुरी के जिला अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा.

11:36
मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने वाले श्रमिकों को स्टांप शुल्क में छूट

11:35
एमपी बजट: 12 टन से ज्यादा क्षमता वाले वाहन सस्ते हुए.

11:35
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 903 करोड़ रुपए का बजट

11:32
मध्यप्रदेश के पर्यटन विकास के लिए 251 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

11:31
प्रदेश में सात नए आईटीआई खोले जाएंगे, संभागीय स्तर पर 10 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा.

11:31
उच्च शिक्षा के लिए 616 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है.


11:28
पर्यटन विकास के लिए 251 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा.

11:26
पिछड़े वर्ग के बेरोजगारों के लिए 20 करोड़ का प्रावधान

11:26
अंतरजातीय विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि 50 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपए करने का ऐलान

11:25
नए मल्टीप्लेक्स को मनोरंजन कर से मुक्त किया जाएगा.

11:24
दूध निकालने वाली मशीन टैक्स फ्री होगी. बैटरी से चलने वाले वाहन कर मुक्त होंगे.

11:20
मध्यप्रदेश में जमीन खरीदना हुआ महंगा, स्टांप शुल्क बढ़ा

11:20
10 हजार रुपए से ज्यादा कीमत की साइकिल महंगी होगी. बायोफ्यूल और इंडक्शन चूल्हा सस्ता होगा.

11:19
38 कृषि यंत्रों को टैक्स फ्री किया गया है.

11:18
गैस-गीजर भी महंगा, वैट पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया गया है.

11:18
प्रदेश में प्लास्टिक बैग और प्लास्टिक का सामान महंगा होगा.

11:17
मध्यप्रदेश में बैटरी चलित कार और रिक्शा टैक्स फ्री

11:15
वित्त मंत्री ने कहा- खरगोन में फूड पार्क को विकसित किया जा रहा है.

11:14
सिंहस्थ के लिए बजट में 298 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

11:14
मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास में भी जनभागीदारी बढ़ाने के प्रयास होंगे.

11:13
वित्त मंत्री बोले- उद्योगों के विकास के लिए निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा.

11:13
सड़क परिवहनः राज्य के अधिकांश स्टेट हाई-वे का उन्नयन किया गया है, शेष सड़कों का पुनर्निमाण प्रस्तावित है.

11:12
विद्युत वितरण में होने वाली हानियों का पता लगाने के लिए विद्युत कंपनियों का ऑडिट किया जाएगा.

11:12
ग्वालियर और जबलपुर में आईटी पार्क का काम पूरा हो रहा है.

11:12
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में बनेंगे आईटी पार्क



11:11
बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने बताया कि, पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार खुद राशि उपलब्ध करा रही है.

11:10
पीथमपुर में पानी के लिए 300 करोड़ का आवंटन हुआ.

11:10
टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन में भी पर्यटन गतिविधियां शुरू की गई हैं. इसके उत्साहवर्धन नतीजे सामने आए हैं.

11:04
इंटरनेशनल अर्थव्यवस्था का प्रभाव प्रदेश के खनन राजस्व पर पड़ा है.

11:03
मध्यप्रदेश में कामधेनु सेंटर खुलेंगे.

11:01
पशुपालकों को लोन देने की प्रकिया को आसान किया जाएगा.

11:01

प्रधानमंत्री कृषि योजना प्रदेश के सभी 51 जिलों में लागू होगी.

11:00

मध्यप्रदेश में 18 नयी मध्यम सिंचाई योजनाएं प्रस्तावित हैं.

10:59
केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी

10:58
नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना से सिंहस्थ में पानी की कमी नहीं होगी.

10:58
प्लास्टिक पाइप के इस्तेमाल से पानी की बर्बादी रुकी है. कृषि क्षेत्र के विकास में सिंचाई की भूमिका अहम है.

10:57
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए अनुशंसा की गई है.

10:56
होशंगाबाद के पवारखेड़ा में नया कृषि कॉलेज. जहां से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले पौधे दिए जाएंगे.

10:54
एमपी के जलाशयों में मत्स्य उत्पादन सबसे ज्यादा हो रहा है.

10:53
मौसम की मार से दलहन पर बुरा असर पड़ा है. वर्तमान में गेहूं, सरसों जैसी रबी की फसलों की स्थिति संतोषजनक है.

10:52
कृषि विकास दर में सिंचाई योजनाओं का अहम स्थान रहा है.

10:51
मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति आय अब 59 हजार रुपए से ज्यादा हो गई है.

10:49
पशुपालन विभाग का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि, दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश देश में चौथे स्थान पर पहुंचा.

10:48
प्याज उत्पादन में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर पहुंचा.

10:48(IST)


किसानों के खाते में जल्द पहुंच जाएगी बीमा की राशि. कृषि मंडियों में ई-कॉमर्स को बढ़ावा दिया जाएगा.

10:47
फसल हानि की वजह से चार हजार करोड़ के दावे किए. जिसकी बीमा राशि का भुगतान किसानों को किया जाएगा.

10:47
शिक्षा और स्वास्थ्य में निवेश की जरूरत.

10:44
किसानों को नि:शुल्क मृदा परीक्षण कार्ड दिया जाएगा.

10:44
मध्यप्रदेश में राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण हुआ है. राज्य पर कर्ज का भार आधा हो गया है.

10:42
निवेश कम होने से विश्व व्यापार पर असर पड़ा है. केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 की गई है.

10:41
इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी निवेश में कमी, जिससे विकास उत्साहवर्धक नहीं हुआ

10:38
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि, मध्यप्रदेश में NPA बढ़ रहा है

10:38
जमीन अधिग्रहण की वजह से कई योजनाओं में देरी हुई है. मैन्युफैक्चरिंग में वृद्धि दर प्रभावित हुई है.

10:36
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा- इंटरनेशनल बाजार में हो रहे बदलाव का असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ा है

10:29
शिवराज कैबिनेट ने दी बजट को मंजूरी, थोड़ी देर में वित्तमंत्री जयंत मलैया पेश करेंगे बजट  

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com