रोजगार मेले में 386 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर
रोजगार मेले में 386 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर
अनूपपुर / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में म.प्र.दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों के माध्यम से अनूपपुर एवं जैतहरी विकासखंड के युवाओं को निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। उल्लेखनीय है कि म.प्र.शासन की रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण नीति के तहत् ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं युवतियों के रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठानों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिले मे 07 जनवरी को अनूपपुर विकासखंड मुख्यालय बदरा में तथा दिनांक 08 जनवरी को अनूपपुर जिला मुख्यालय में स्व सहायता समूह भवन में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से कुल 559 युवक युवतियों का पंजीयन किया गया तथा 386 युवक युवतियों को विभिन्न कंपनियों मे जॉब ऑफर एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु चयनित किया गया। म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना , राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में आईएल एंड एफएस अनूपपुर द्वारा औद्योगिक सिलाई मशीन आपरेटर, वेल्डर फिटर आदि विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 97, धागा बनाने वाली कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात द्वारा 15, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड पीथमपुर द्वारा 58, एलआईसी अनूपपुर द्वारा 44, एसआईएस अनूपपुर द्वारा 15, नव किसान बायोटेक बिलासपुर द्वारा 11 तथा डीडीयू- जीकेवाय अंतर्गत कार्यरत पीआईए शांति जी.डी इस्पात एंड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 75 तथा श्री बाला जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस रायपुर द्वारा 71 युवक युवतियो का चयन किया गया अनूपपुर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष श्री राम खेलावन सिंह राठौर, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जीवेंद्र सिंह सहित अन्य प्रबुद्ध नागरिकों मीडिया प्रतिनिधियों ने रोजगार मेले की विभिन्न प्रक्रियाओं का अवलोकन किया एवं जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित युवक-युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक कौषल उन्नयन एवं रोजगार श्री दशरथ झारिया ने किया तथा कार्यक्रम के आयोजन में सहायक जिला प्रबंधक श्री दीपक मोदनवाल, विकासखंड जैतहरी की ब्लाक प्रबंधक श्रीमति सीमा पटेल, सदस्य श्रीमति दिव्या सिंह बघेल, श्रीमति संध्या मिश्रा, श्रीमति सुषमा राव तथा श्रीमति गीतांजलि गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गेष दाहिया द्वारा किया गया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com