-->

Breaking News

भूकंप के लगातार तीन झटकों से हिला हिमाचल प्रदेश

शिमला : हिमाचल प्रदेश में शनिवार को आए हल्के तीव्रता वाले तीन भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। शिमला मौसम विभाग के मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र कुल्लू क्षेत्र में था। तीनों भूकंप के बीच का अंतराल कुछ ज्यादा नहीं था। मौसम विभाग से अभी लोगों को घरों से बाहर ही रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, पहला भूकंप का झटका सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर 10 किमी की गहराई से आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 आंकी गई।

दूसरा भूकंप का झटका कुछ देर बाद सात बजकर पांच मिनट पर 10 किमी की ही गहराई से आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। इसके बाद तीसरा भूकंप आने के साथ ही कई मकानों में दरारें आ गई हैं।

हिमाचल में लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है। हालांकि, इनसे जान-माल के किसी नुकसान की तत्काल कोई खबरें नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की हिमालयी पट्टी को दुनिया भर में भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com