-->

Breaking News

प्रधानमंत्री का रियो गए भारतीय खिलाड़ियों को दिया संदेश

नयी दिल्ली : भारत ने भले ही रियो ओलंपिक में अब तक एक भी पदक नहीं जीता हो लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि रियो में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए क्योंकि ‘‘हार और जीत दोनों जीवन का हिस्सा हैं।’’ क्रिकेट के महानायक और ओलंपिक दल के सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री से उनके नाम संदेश देने का अनुरोध किया था जिसका जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों को केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘मैं सचिन तेंदुलकर के विचार की सराहना करता हूं लेकिन मैं यह बात जोड़ना चाहता हूं कि इस विषय पर बोलने के लिए 15 अगस्त का क्यों इंतजार किया जाए। मैं ऐसा अब हीं कर देना चाहता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उनसे कहा कि वे नतीजों के बारे में सोचकर खुद पर दबाव ना लें।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को रियो गए अपने सभी खिलाड़ियों पर और वहां तक पहुंचने के लिए की गयी उनकी कड़ी मेहनत पर बेहद गर्व है। हार और जीत दोनों जीवन का हिस्सा हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिन खिलाड़ियों के मैच बचे हुए हैं, उनसे मैं अपील करता हूं कि वे नतीजे के बारे में सोचकर दबाव ना लें, अपना सर्वश्रेष्ठ दें और दृढ़ निश्चय के साथ खेलें।’’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘रियो में मौजूद हर भारतीय खिलाड़ी का धीरज, निश्चय और समर्पण हमें बहुत गौरवान्वित करता है। वे भारत का गौरव हैं।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com