राजकोट की कप्तानी की दौड़ में रैना और मैकुलम आगे
नई दिल्ली : इंटेक्स के स्वामित्व वाली राजकोट की टीम ने भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ सुरेश रैना को मंगलवार को आईपीएल ड्राफ्ट में सबसे पहले चुना और पूरी संभावना है कि वह इस नई इंडियन प्रीमियर लीग फ्रैंचाइजी की कमान संभालेंगे। रैना को ड्राफ्ट प्रणाली से राजकोट फ्रैंचाइजी ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा और उन्हें कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रैना इससे पहले नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैर मौजूदगी में कुछ मौकों पर सीमित ओवरों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं जबकि कुछ मौकों पर उन्होंने अपनी पिछली फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपरकिंग्स की कमान भी संभाली है।
ड्राफ्ट के नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद रैना ने ट्वीट किया कि आईपीएल में खूबसूरत शहर राजकोट के लिए खेलने को लेकर रोमांचित हूं। टीम के नए साथियों और गुजरात के लोगों के समर्थन को लेकर उत्सुक हूं। पुणे टीम ने धोनी को चुना है और वही कप्तानी के लिए स्वाभाविक पसंद भी हैं। राजकोट की फ्रैंचाइजी की नजरें निश्चित तौर पर रैना पर ही टिकी होगी जिन्होंने आईपीएल के आठ सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। स्थानीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी राजकोट की टीम में हैं लेकिन वह कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हैं। कप्तानी की दौड़ में एक अन्य दावेदार न्यू जीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम हैं जो आईपीएल के दूसरे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई कर चुके हैं।
पुणे टीम के शीर्ष खिलाड़ी (आइपीएल में प्रदर्शन)
महेंद्र सिंह धौनी : 129 मैच, 2986 रन, 39.29 औसत
विजय हजारे ट्रॉफी में खराब फॉर्म के बावजूद धौनी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। जब टी-20 और आइपीएल की बात आती है तो धौनी का खेल अलग स्तर पर पहुंच जाता है। इसी के चलते प्लेयर्स ड्राफ्ट में पुणे ने उन्हें सबसे पहले खरीदा।
अजिंक्य रहाणे : 81 मैच, 2195 रन, 33.77 औसत
विभिन्न प्रारूपों में और विभिन्न बल्लेबाजी क्रम में खुद को ढाल लेने की काबिलियत अजिंक्य रहाणे को अन्य खिलाड़ियों से अलग खड़ा करती है। वे इस वक्त जबर्दस्त फॉर्म में हैं और पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
रविचंद्रन अश्विन : 97 मैच, 90 विकेट, 24.22 औसत
अश्विन की विविधता बल्लेबाजों के लिए मुश्किले खड़ी कर रही है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज उनसे काफी परेशान हुए। इसके अलावा अश्विन बड़े शॉट्स भी खेलने में सक्षम है।
स्टीवन स्मिथ : 46 मैच, 961 रन, 34.22 औसत
स्मिथ इस वक्त दुनिया के स्मार्ट क्रिकेटरों में से एक हैं। पिछले सत्र में भले ही राजस्थान रॉयल्स टीम एलिमिनेटर में बाहर हो गई, लेकिन स्मिथ की नेतृत्व क्षमता की सभी ने तारीफ की।
फॉफ डु प्लेसिस : 45 मैच, 1081 रन, 30.03 औसत
द. अफ्रीकी खिलाड़ी प्लेसिस ने भारत के खिलाफ हाल में संपन्न वन-डे सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की थी। उन्होंने पिछले आईपीएल सत्र में सीएसके को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
राजकोट फ्रेंचाइजी
सुरेश रैना : 132 मैच, 3699 रन, 34.25 औसत, 24 विकेट, 38.67 औसत
रैना आईपीएल के सबसे ज्यादा सफल बल्लेबाजों में शामिल है। इच्छानुसार शॉट्स खेलने की उनकी काबिलियत उन्हें बल्लेबाजों से उपर साबित करती है। इसके अलावा उम्दा फील्डिंग तथा प्रदर्शन में निरंतरता उनके प्लस पाइंट हैं।
रवींद्र जडेजा : 111 मैच, 1383 रन, 23.44 औसत
जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी कर बता दिया था कि वे इस प्लेयर्स ड्राफ्ट में टीमों की पसंद रहेंगे। इस आॅलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी की और उसे द. अफ्रीका के खिलाफ बनाए रखा। राजकोट की स्थिति में वे बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं।
ब्रेंडन मॅक्कुलम : 76 मैच, 2080 रन, 29.30 औसत
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मॅक्कुलम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर की भूमिका में किसी भी टीम के लिए उपयोगी योगदान देते रहे हैं। पिछली बार वे सीएसके में शामिल थे, लेकिन इस बार धोनी की टीम के खिलाफ मैदान में मोर्चा संभालेंगे।
जेम्स फॉकनर : 45 मैच,396 रन, 22.47 औसत, 51 विकेट, 27.06 औसत
आॅस्ट्रेलिया के फॉकनर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और सीधे हाथ के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। तूफानी स्ट्रोक्स खेलने की काबिलियत के चलते उनकी टी-20 मैचों में काफी डिमांड रहती है।
ड्वेन ब्रावो : 91 मैच, 1163 रन, 24.74 औसत, 105 विकेट, 21.53 औसत
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल के पिछले सत्र में सीएसके के सफल खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 26 विकेट लिए थे। ब्रावो की जबर्दस्त फील्डिंग और बड़े स्ट्रोक्स खेलने की काबिलियत उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है।
ड्राफ्ट के नतीजों की घोषणा के तुरंत बाद रैना ने ट्वीट किया कि आईपीएल में खूबसूरत शहर राजकोट के लिए खेलने को लेकर रोमांचित हूं। टीम के नए साथियों और गुजरात के लोगों के समर्थन को लेकर उत्सुक हूं। पुणे टीम ने धोनी को चुना है और वही कप्तानी के लिए स्वाभाविक पसंद भी हैं। राजकोट की फ्रैंचाइजी की नजरें निश्चित तौर पर रैना पर ही टिकी होगी जिन्होंने आईपीएल के आठ सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। स्थानीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी राजकोट की टीम में हैं लेकिन वह कप्तानी की दौड़ में शामिल नहीं हैं। कप्तानी की दौड़ में एक अन्य दावेदार न्यू जीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम हैं जो आईपीएल के दूसरे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई कर चुके हैं।
पुणे टीम के शीर्ष खिलाड़ी (आइपीएल में प्रदर्शन)
महेंद्र सिंह धौनी : 129 मैच, 2986 रन, 39.29 औसत
विजय हजारे ट्रॉफी में खराब फॉर्म के बावजूद धौनी की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। जब टी-20 और आइपीएल की बात आती है तो धौनी का खेल अलग स्तर पर पहुंच जाता है। इसी के चलते प्लेयर्स ड्राफ्ट में पुणे ने उन्हें सबसे पहले खरीदा।
अजिंक्य रहाणे : 81 मैच, 2195 रन, 33.77 औसत
विभिन्न प्रारूपों में और विभिन्न बल्लेबाजी क्रम में खुद को ढाल लेने की काबिलियत अजिंक्य रहाणे को अन्य खिलाड़ियों से अलग खड़ा करती है। वे इस वक्त जबर्दस्त फॉर्म में हैं और पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
रविचंद्रन अश्विन : 97 मैच, 90 विकेट, 24.22 औसत
अश्विन की विविधता बल्लेबाजों के लिए मुश्किले खड़ी कर रही है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज उनसे काफी परेशान हुए। इसके अलावा अश्विन बड़े शॉट्स भी खेलने में सक्षम है।
स्टीवन स्मिथ : 46 मैच, 961 रन, 34.22 औसत
स्मिथ इस वक्त दुनिया के स्मार्ट क्रिकेटरों में से एक हैं। पिछले सत्र में भले ही राजस्थान रॉयल्स टीम एलिमिनेटर में बाहर हो गई, लेकिन स्मिथ की नेतृत्व क्षमता की सभी ने तारीफ की।
फॉफ डु प्लेसिस : 45 मैच, 1081 रन, 30.03 औसत
द. अफ्रीकी खिलाड़ी प्लेसिस ने भारत के खिलाफ हाल में संपन्न वन-डे सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक और एक शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित की थी। उन्होंने पिछले आईपीएल सत्र में सीएसके को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
राजकोट फ्रेंचाइजी
सुरेश रैना : 132 मैच, 3699 रन, 34.25 औसत, 24 विकेट, 38.67 औसत
रैना आईपीएल के सबसे ज्यादा सफल बल्लेबाजों में शामिल है। इच्छानुसार शॉट्स खेलने की उनकी काबिलियत उन्हें बल्लेबाजों से उपर साबित करती है। इसके अलावा उम्दा फील्डिंग तथा प्रदर्शन में निरंतरता उनके प्लस पाइंट हैं।
रवींद्र जडेजा : 111 मैच, 1383 रन, 23.44 औसत
जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी कर बता दिया था कि वे इस प्लेयर्स ड्राफ्ट में टीमों की पसंद रहेंगे। इस आॅलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी की और उसे द. अफ्रीका के खिलाफ बनाए रखा। राजकोट की स्थिति में वे बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी करते हैं।
ब्रेंडन मॅक्कुलम : 76 मैच, 2080 रन, 29.30 औसत
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मॅक्कुलम अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर की भूमिका में किसी भी टीम के लिए उपयोगी योगदान देते रहे हैं। पिछली बार वे सीएसके में शामिल थे, लेकिन इस बार धोनी की टीम के खिलाफ मैदान में मोर्चा संभालेंगे।
जेम्स फॉकनर : 45 मैच,396 रन, 22.47 औसत, 51 विकेट, 27.06 औसत
आॅस्ट्रेलिया के फॉकनर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और सीधे हाथ के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। तूफानी स्ट्रोक्स खेलने की काबिलियत के चलते उनकी टी-20 मैचों में काफी डिमांड रहती है।
ड्वेन ब्रावो : 91 मैच, 1163 रन, 24.74 औसत, 105 विकेट, 21.53 औसत
वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल के पिछले सत्र में सीएसके के सफल खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 26 विकेट लिए थे। ब्रावो की जबर्दस्त फील्डिंग और बड़े स्ट्रोक्स खेलने की काबिलियत उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com