उद्योग मंत्री ने की बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की
रीवा : प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य रोजगार एवं खनिज संसाधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा शहर सहित जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुये अब तक किये गये राहत एवं बचाव कार्य के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्र, कलेक्टर राहुल जैन, एवं पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा कर्मवीर शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावितों को आवश्यक मदद मुहैया कराना सुनिश्चित करें जहां भी पानी भराव की स्थिति निर्मित हो वहां से शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था करायें। पानी से घिरे व बाढ़ क्षेत्र के लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान में पहुंचाते हुए खाना, पानी व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाय। राहत शिविरों में लोगों को ठहराने की व्यवस्था कराते हुये वहां खाद्य सामग्री, पीने के पानी की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कराने के निर्देश मंत्री जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने कहा कि बाढ़ व वारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार का कार्य तत्परता पूर्वक करायें।
उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में कहीं से भी बीमारी फैलने की स्थिति निर्मित न हो इस पर विशेष नजर रखी जाय। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से सतत क्षेत्र का भ्रमण करें व व्लीचिंग पाउडर व कैमिकल का छिड़काव करते हुये जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया करायें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मृत पशुओं को तत्काल उठाने की कार्यवाही कराने के भी निर्देश बैठक में मंत्री जी द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि जहां से बाढ़ का पानी उतर गया है वहां कचरा उठाव एवं सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाय। उद्योग मंत्री ने जन सामान्य व स्वयंसेवी संगठनों से अपील की कि विपदा की इस घड़ी में सभी जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करें। अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शासन प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। पुलिस विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से व किसी भी आपदा में सजग रहने के निर्देश श्री शुक्ल ने दिये।
इस दौरान कलेक्टर राहुल जैन ने शहर में प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ द्वारा बचाव कार्य व खाद्य सामग्री वितरण के विषय में मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सेना हेलीकाप्टर द्वारा भी बाढ़ से घिरे लोगों के बीच में भोजन के पैकेट्स, टोस्ट, बिस्किट्स व पानी के पाउच गिराये गये। राहुल जैन ने शहर के स्वयं सेवी संगठनों व बाढ़ प्रभावितों के मदद के इच्छुक सम्भ्रांत जनों से खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को देने हेतु जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक से सम्पर्क करने की सलाह दी गयी। कलेक्टर ने त्यौंथर एवं जवा की बाढ़ की स्थिति के विषय में भी मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीमों द्वारा राहत व बचाव के कार्य कराये जा रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने बैठक में निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावितों को आवश्यक मदद मुहैया कराना सुनिश्चित करें जहां भी पानी भराव की स्थिति निर्मित हो वहां से शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था करायें। पानी से घिरे व बाढ़ क्षेत्र के लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान में पहुंचाते हुए खाना, पानी व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाय। राहत शिविरों में लोगों को ठहराने की व्यवस्था कराते हुये वहां खाद्य सामग्री, पीने के पानी की व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं सुरक्षा की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कराने के निर्देश मंत्री जी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिये गये। उन्होंने कहा कि बाढ़ व वारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार का कार्य तत्परता पूर्वक करायें।
उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में कहीं से भी बीमारी फैलने की स्थिति निर्मित न हो इस पर विशेष नजर रखी जाय। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुस्तैदी से सतत क्षेत्र का भ्रमण करें व व्लीचिंग पाउडर व कैमिकल का छिड़काव करते हुये जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया करायें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मृत पशुओं को तत्काल उठाने की कार्यवाही कराने के भी निर्देश बैठक में मंत्री जी द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि जहां से बाढ़ का पानी उतर गया है वहां कचरा उठाव एवं सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाय। उद्योग मंत्री ने जन सामान्य व स्वयंसेवी संगठनों से अपील की कि विपदा की इस घड़ी में सभी जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करें। अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शासन प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। पुलिस विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से व किसी भी आपदा में सजग रहने के निर्देश श्री शुक्ल ने दिये।
इस दौरान कलेक्टर राहुल जैन ने शहर में प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ द्वारा बचाव कार्य व खाद्य सामग्री वितरण के विषय में मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सेना हेलीकाप्टर द्वारा भी बाढ़ से घिरे लोगों के बीच में भोजन के पैकेट्स, टोस्ट, बिस्किट्स व पानी के पाउच गिराये गये। राहुल जैन ने शहर के स्वयं सेवी संगठनों व बाढ़ प्रभावितों के मदद के इच्छुक सम्भ्रांत जनों से खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को देने हेतु जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक से सम्पर्क करने की सलाह दी गयी। कलेक्टर ने त्यौंथर एवं जवा की बाढ़ की स्थिति के विषय में भी मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व होमगार्ड की टीमों द्वारा राहत व बचाव के कार्य कराये जा रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com