-->

Breaking News

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 17 सितम्बर को करेंगे दिव्यांगों की सेवा

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस पर दिव्यांग बच्चों की सेवा करके सेवा दिवस की शुरूआत करेंगे। इसके लिये श्री चौहान कुष्ठ आश्रम और शासकीय दृष्टि एवं श्रवण-बाधित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांगों के बीच पहुँचेंगे। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी जरूरतमंदों की सेवा की अपील की है।

मुख्यमंत्री चौहान 17 सितम्बर को प्रात: 9.30 बजे स्पर्श भवन, परी बाजार, भोपाल स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण-बाधित विद्यालय में आयोजित सेवा दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहाँ पर दिव्यांग बच्चों की सेवा करेंगे और उनका उत्साहवर्धन भी करेंगे। साथ ही प्रात: 10 बजे महात्मा गाँधी कुष्ठ रोग आश्रम गाँधी नगर पहुँचकर कुष्ठ रोग पीड़ितों की भी सेवा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद और कमजोर वर्ग की सेवा में योगदान देने का प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के कल्याण के लिये अपनी सामर्थ्य अनुसार निरंतर प्रयास करने का संकल्प लें। ऐसे कल्याणकारी कार्यों एवं जनसेवा से आत्मिक सुख और आनंद की अनुभूति होती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com