-->

Breaking News

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रतिभाशाली निर्धन छात्रा को दिया उपहार

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली निर्धन छात्रा को बारहवीं में 84 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने पर उपहार दिया है। साथ ही 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए उसे उज्जवल भविष्य का शुभाषीश दिया।

मुख्यमंत्री चौहान को विगत दिवस जानकारी मिली थी कि टीला जमालपुरा, भोपाल निवासी कु. शिवानी प्रजापति ने इस वर्ष कक्षा बारहवीं में 84.2 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। वह मात्र 4 अंक कम पाने के कारण प्रोत्साहन राशि से वंचित रह गयी थी, जिससे वह निराश थी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को शिवानी को अपने निवास पर बुलाया और उसे उपहार भेंट किया। साथ ही 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उन्होंने शिवानी को पढ़ाई जारी रखने और अच्छे अंक हासिल करने के लिये प्रोत्साहित भी किया।

मुख्यमंत्री से मिलकर शिवानी ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत कर अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उसने बताया कि बेटी के रूप में उसका जन्म होने पर पिता ने माँ को छोड़ दिया था। माँ ने मेहनत, मजदूरी कर उसका पालन-पोषण किया है। वह डाइट भोपाल में डी.एड. की पढ़ाई कर रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com