-->

Breaking News

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा 19 सितम्बर से

भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस मे सहायक उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), प्रधान आरक्षक (कम्प्यूटर) /आरक्षक संवर्ग/आरक्षक चालक/आरक्षक ट्रैडमैन के कुल 14283 पदाें पर भर्ती हेतु मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा 17 जून को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। उक्त परीक्षा का परीक्षा परिणाम दिनांक 14 सितम्बर को पीईबी द्वारा घोषित किया जा चुका है जो उनकी वेबासाइट http://www.peb.mp.gov.in पर उपलब्ध है।

पुलिस महानिरीक्षक,एसएएफ., भोपाल रेंज आर.एल. प्रजापति ने बताया है कि उपरोक्त लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के अभिलेखों का परीक्षण एवं शारीरिक प्रवीणता परीक्षा ( 800 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक) टेस्ट का आयोजन निम्नलिखित छः स्थानों पर दिनांक 19 से 30 सितम्बर तक तक किया जा रहा है, जो प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से आरंभ होगा ।

क्र. केन्द्र परीक्षा स्थल
1.भोपाल मोतीलाल नेहरु स्टेडियम, लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल
2. इन्दौर पुलिस प्रशिक्षण शाला,(पीटीएस)डेली कालेज के पीछे, डेंसी रेसीडेन्सी एरिया इन्दौर
3. ग्वालियर परेड ग्राउण्ड, 14 वीं वाहिनी विसबल, कैम्प, ग्वालियर
4. जबलपुर परेड ग्राउण्ड 6 वी वाहिनी विसबल रांझी, जबलपुर
5. उज्जैन खेल एरीना ग्राउण्ड महानंदा नगर, देवास रोड उज्जैन
6. सागर शासकीय इंदिरा गांधी इंजीरियरिंग कालेज, बहेरिया, सागर

प्रजापति ने कहा है कि लिखित परीक्षा में सफल उम्‍मीदवार पीईबी की वेबसाईट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर निर्धारित शारीरिक प्रवीणता परीक्षा स्थल पर उपस्थित होकर शामिल हो सकते है। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के दिन बुलाये गये उम्मीदवार को अपने साथ पीईबी. की परिणाम पर्ची की दो प्रतियां, अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र, एक फोटो(यह फोटो ठीक वैसा ही होना चाहिये जैसा आवेदक ने आवेदन पत्र भरते समय लगाया था ) तथा समस्त मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाना अनिवार्य है। दस्तावेज परीक्षण एवं शारीरिक प्रवीणता परीक्षा के दिन प्रातः 6:30 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना अनिवार्य है । दस्तावेज परीक्षण में सफल उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com