-->

Breaking News

आज 24वीं बार 'मन की बात' करेंगे PM मोदी, सुझाव देने वालों की मांग उरी पर बोलें पीएम

नई दिल्ली: आज पीएम नरेंद्र मोदी 24वीं बार देश से ‘मन की बात’ करेंगे. मन की बात के दो साल पूरे हो रहे हैं. मन की बात के लिए अपनी राय भेजने वाले लोग मांग कर रहे हैं कि पीएम आज उरी हमले पर बोलें. आज होने वाले 24वें एपिसोड के लिए पीएम को इस बार चौदह सौ से ज्यादा सुझाव MY GOV बेवसाइट पर भेजे गये हैं .

यहां शिवास कौल ने लिखा है, “कृपया आप पाकिस्तान को करारा जवाब दें. 1965 में लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान को सबक सिखाया था. इस बार आप ऐसा करें. यही उरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि होगी.”

सत्य सिंह पीएम को लिखा, ”पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी हो गया है. पंद्रह दिन के लिए पाकिस्तान का पानी बंद करें. उन्हें अपनी हैसियत खुद ही समझ में आ जाएगी.”

करन बंसल की राय है, ”प्रधानमंत्रीजी अभी तक आपने पाकिस्तान पर सख्त कदम क्यों नहीं उठाया. भारत पाकिस्तान को आतंकी देश कब घोषित करेगा ?”

रविंदर कुमार का सुझाव है, ”पाकिस्तान को उरी में हमारे सैनिकों को मारने की सजा दो. सरकार को शहीदों के परिवारों के लिए अलग से फंड बनाना चाहिए.”

शिव नारायण ने पूछा है, ”आप पाकिस्तान के खिलाफ कब कड़े कदम उठा रहे हैं. इस बारे में देश को बताएं. आप जो भी करेंगे इतिहास में दर्ज हो जाएगा. अब फैसला आपका है.”

अब सुबह 11 बजे मालूम चलेगा कि पीएम इनमें से कितनों की राय पर अपनी राय जाहिर करते हैं. आकाशवाणी पर मन की बात का ये सिलसिला दो साल पहले 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के दिन शुरू हुआ था. पिछले साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मन की बात कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं.

आज इसका 24वां एपिसोड प्रसारित होगा. पिछली बार 28 अगस्त को मोदी ने मन की बात की थी तब कश्मीर हिंसा का जिक्र किया था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com