-->

Breaking News

औबेदुल्ला खां हैरिटेज कप: ओएनजीसी और पीएनबी के बीच मैच बराबरी पर हुआ खत्म

औबेदुल्ला खां हेरीटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट-2016 का तीसरा दिन

दूसरे मैच में साई को 3-2 से परास्त कर बी पी सी एल पहुंची सेमी फायनल में


भोपाल : औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नामेंट के अंतर्गत राजधानी के ऐतिहासिक ऐशबाग स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे दिन आज शाम 5.00 बजे पंजाब नेशनल बैंक (पी एन बी) और आॅयल एण्ड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओ एन जी सी)  के मध्य खेला गया पहला मैच एक-एक से बराबरी पर रहा। ओ एन जी सी के खिलाड़ी दिवाकर राम मैन आॅफ द मैच बने। आई.जी. श्री जयदीप प्रसाद ने मैन आफ द मैच बने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिवाकर राम को ट्राॅफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डाॅं. विनोद प्रधान भी उपस्थित थे। 

आज खेले गये पहले मैच के हाॅफ टाईम में  ओ एन जी सी 1-0 से आगे थी। ओ एन जी सी के खिलाड़ी दिवाकर राम ने 21वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के 63वें मिनिट में पी एन बी के खिलाड़ी अर्जुन अंतिल ने पेनाल्टी स्ट्रोक का फायदा उठाते हुए एक गोल दागा और अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।

बी पी सी एल  पहुंची सेमी फायनल
हाॅकी इंडिया द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज खेले गये दूसरे मैच के कश्मकश मुकाबले में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बी पी सी एल) ने स्पोट्र्स अथारटी आॅफ इंडिया (साई) को 3-2 से हराकर सेमी फायनल में जगह बनाई। बी पी सी एल ने इससे पूर्व उद्घाटन मैच में ए आई यू को हराया था। पूल बी में दोनों मैच जीतकर बी पी सी एल सेमी फायनल में पहुंची। आज खेले गए रोमांचक मुकाबले में बी पी सी एल हाॅफ टाईम में 3-1 से आगे थी। बी पी सी एल के खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय ने 12वें  मिनिट में पहला फील्ड गोल एवं 15वें मिनिट में दूसरा फील्ड गोल किया। जबकि 32वें मिनिट में सुनील सोमवरपेट ने तीसरा फील्ड गोल दागा। साई के खिलाड़ी अभिषेक ने 35वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से पहला और अभय ने 65वें मिनिट में पेनाल्टी कार्नर से अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया। मैन आॅफ द मैच की ट्राफी बी पी सी एल के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को डी.आई.जी. डाॅं. रमन सिकरवार ने प्रदान की।

दर्शकों को बाधे रखा ओलम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों
आज हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमों में शामिल ओलम्पियन और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों को बांधे रखा। पंजाब नेशनल बैंक की टीम में ओलम्पियन प्रदीप मौर्य तथा अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अजितेश राय, दमनदीप सिंह, जितेन्द्र सरोहा, गगनदीप सिंह, नवीन अंतिल और सुमित टोपो तथा ओ एन जी सी टीम में दो ओलम्पियन हरपाल सिंह, गुरविन्दर चांडी तथा चार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिवाकर राम, जगवन्त, विकास चैधरी एवं विकास टोप्पो ने अपनी-अपनी टीमों के लिए कड़ा संघर्ष किया। इसी तरह बी पी सी एल की ओर से ओलम्पियन एस.बी. सुनील, तुषार खांडेकर, मनप्रीत सिंह, देवेन्द्र बाल्मीकी एवं वीरेन्द्र लाकड़ा तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ललित उपाध्याय और आमिर खान ने अपने खेल जौहर से दर्शकांे को करतल ध्वनि के लिए मजबूर कर दिया।

आज खेले जायेगें इनके बीच मुकाबले
ऐशबाग स्टेडियम पर खेले जा रहे औबेदुल्ला खां हेरिटेज कप हाॅकी टूर्नांमेंट के अंतर्गत शनिवार 17 सितम्बर को सांय पांच बजे पहला मैच एयर इंडिया और मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी के मध्य खेला जायेगा जबकि दूसरा मैच सांय सात बजे पी एस बी और रेल्वे के मध्य खेला जायेगा। 


















No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com