-->

प्रदेश में खेती तो लाभ का धंधा नहीं बन पायी, रेती ज़रुर बन गई: अरुण यादव

भोपाल । विदिशा जिले में आयोजित किसान आन्दोलन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी एवं मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अरुण यादव सम्मिलित हुए। विदिशा जाते हुए सांची सहित अनेक स्थानों पर श्री यादव का क्षेत्र के किसानों एवं कांग्रेसजनों ने आत्मीय स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों के समर्थन में आयोजित किये गये इस विशाल धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस ने फिर एक बार इस तथ्य को प्रमाणित किया कि किसानों की मुश्किल की हर घड़ी में वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

सभा को संबोधित करते हुए श्री पचौरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पर निषाना साधते हुए कहा कि जब टमाटर और अंगूर मुख्यमंत्री जी के खेतों में ऊगते हैं तो लाखों में बिकते हैं, जबकि वही टमाटर और अंगूर जब हमारे किसान भाईयों के खेतों मंे ऊगते हैं तो उन्हें उसे बेचनें के लिए मारा मारा क्यों फिरना पड़ता है ?

किसान भाईयों एवं उपस्थित विषाल जन समूह को संबोधित करते हुए श्री यादव ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए सीधा सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री जी कहतें है कि मैं किसान का बेटा हूं, खेती को लाभ का धंधा बनाऊँगा। वे खेती को लाभ का धंधा तो नहीं बना पाए किन्तु उन्होंने रेती को अवष्य लाभ का धंधा बना दिया है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसान भाईयों का पिछले सात सालों से फसल बीमे के पैसे का भुगतान क्यों नहीं किया गया है, जब हमनें न्यायलय में याचिका लगाकर इसका हिसाब प्रदेश सरकार से मांगा तो पता चला कि 12 हज़ार करोड़ की बीमा राषि का भुगतान किसान भाईयों को अभी तक नहीं किया गया है। यह प्रदेष के मुखिया का इलाका है, यह देष की विदेष मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज का इलाका है, प्रदेश के कई मंत्री यहां से आते है, विधायक भी भा.ज.पा. के हैं, फिर भी इनमें से कोई कभी इस क्षेत्र के विकास की बात नहीं करता। पिछली बार जब ओला वृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई थी कांग्रेस ने तब भी आपके हक़ लड़ाई को लड़ा था, आज भी हम आपके साथ खड़े हैं, क्योंकि कांग्रेस को हमेशा ही अपने किसान भाईयों की फिक्र रही है। 

धरना-प्रदर्शन के उपरांत किसानों के समर्थन में श्री यादव के नेतृत्व में हजारों किसानों और कांग्रेसजनों ने विदिशा कलेक्ट्रेट का घेराव किया। किसानों की मांगों को लेकर श्री यादव विदिशा की सड़कों पर बैलगाड़ी से भी निकले।       

कार्यक्रम में श्री गोविन्द सिंह राजपूत, श्री प्रताप भानू शर्मा, श्री निशंक जैन, श्री कुणाल चौधरी, श्री दिनेश गुर्जर, श्री शशांक भार्गव, श्री वीरसिंह यादव, श्री महेन्द्र सिंह यादव, श्रीमती मस्सर्रत शाहिद, श्री विकास शर्मा, श्री दुर्गेश शर्मा, श्री राकेश कटारे, सुश्री प्रियंका किरार, श्री जगदीश यादव, श्री दिनेश साहू सहित हजारों किसान भाई एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com