-->

Breaking News

अचानक गायब हुए धरमपुरी विधायक घर लौटे, कहा मेरी जान को खतरा

धार : मध्य प्रदेश के धार जिले की धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर अचानक गायब होने के बाद वापस लौट आये हैं| घर लौटने के बाद जो बात उन्होंने बताई है, उससे मामले में नया मोड़ आ गया है।उन्होंने कहा कि मेरे पीए पर जो कार्रवाई हुई है, वह बिना जांच की गई है। गिरफ्तार ऐसे किया मानो वह आतंकवादी हो। जिले के कुछ बड़े अधिकारी कांग्रेस और पीडी अग्रवाल से मिले हैं, जो लगातार मुझे हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं।

नागदा-गुजरी सड़क पर 250 करोड़ रुपए का सीमेंटेड टू-लेन निर्माण कर रहे ठेकेदार पीडी अग्रवाल पर उन्होंने वरिष्ठ स्तर से दबाव डलवा कर उनके पीए और समर्थकों को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया तो ठेकेदार पीडी अग्रवाल ने भी विधायक पर सारी मांग पूरी करने के बाद भी परेशान करने और सड़क निर्माण में अड़ंगे डालने के गंभीर आराेप लगाए।

विधायक कालूसिंह ठाकुर ने कहा जिले के कुछ बड़े अधिकारी कांग्रेस और पीडी अग्रवाल से मिले हैं, जो लगातार मुझे हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी सीएम शिवराजसिंह चौहान को दूंगा। अब या तो भ्रष्ट ठेकेदार या अधिकारी रहेंगे या फिर मैं रहूंगा। विधायक ने कहा- मेरी जान को भी खतरा है। विधायक ठाकुर ने कहा कि मैं लापता नहीं हुआ था, न ही मेरा कोई अपहरण हुआ था। मैं घटना से आहत था, शांति के लिए फालकिया घाट अपने खेत पर था। गुरुवार को सुबह रुपमति महल के नीचे अपने गांव उमरिया पहुंचा। इसके बाद एसपी राजेश हिगंणकर को सूचना दी।
 
पिछले साल नागदा-गुजरी हाईवे का बड़ा सड़क प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद से ही विधायक और ठेकेदार के बीच विवाद को लेकर चर्चाएं थीं।अब दोनों पक्ष खुलकर सामने आ गए हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com