-->

Breaking News

स्‍वाति मालीवाल का आरोप, केंद्रीय मंत्री के संरक्षण में चल रहे जीबी रोड में जिस्मफरोशी का धंधा

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि संसद से तीन किलोमीटर दूर जीबी रोड में एक केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के नेता के संरक्षण में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है।

उन्होंने कहा कि जीबी रोड में युवतियों से जबरदस्ती देह व्यापार करने के मामले को उजागर करने पर उन्हें डराने के लिए पहले धमकाया गया लेकिन जब वो चुप नहीं रहीं तो उन पर एफआईआर दर्ज कर दी।

हालांकि मालीवाल ने आरोपी केंद्रीय मंत्री का नाम उजागर नहीं किया है। आईटीओ स्थित दिल्ली महिला आयोग के मुख्यालय में बृहस्पतिवार को मालीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में यह आरोप लगाया है कि जीबी रोड पर चल रहे कोठों में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री का हाथ है।

यहां रोज रात को 5 करोड़ का देह व्यापार होता है। मैंने बंद करने  की कोशिश की तो मुझ पर एफआईआर कर दी गई। जल्द इस मामले का पर्दाफाश करूंगी, मंत्री का नाम भी पता चल जाएगा।

स्वाति का यह भी आरोप है कि उनके मोबाइल फोन पर लगातार कुछ दिनों से मैसेज आ रहे हैं कि जीबी रोड के मामलों में मत पड़ो, वरना तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।

बता दें कि पिछले दिनों स्वाति ने जीबी रोड का दौरा किया था और कहा था कि वहां पर गैर कानूनी धंधे बिना रोक टोक चल रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com