-->

Breaking News

गहलोत ने कहा, मोदी के जन्मदिन पर बने तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

नवसारी: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 66 साल को हो गए। इस मौके पर उन्हें देश-विदेश की तमाम हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं। लेकिन केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की मानें तो नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस बार तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बने। जी हां, थावर चंद गहलोत के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दक्षिण गुजरात के नवसारी में दो कार्यक्रमों में तीन विश्व रिकॉर्ड बने।

गहलोत ने कहा कहा कि एक रिकॉर्ड शुक्रवार की शाम को बना जिसमें 30 सेकेंड के भीतर 989 लोगों ने दीप जलाए। दो अन्य उपलब्धियां आज मोदी की मौजूदगी में हासिल की गईं। तीनों कार्यक्रमों का आयोजन नवसारी में उसी स्थान पर किया गया। 1000 भिन्न रूप से सक्षम लोगों ने एक ही स्थान पर वील चेयर पर एक ही स्थान पर सबसे बड़ा वील चेयर लोगो बनाया जबकि 1700 बधिर लोगों को एक ही स्थान पर 3400 सुनने में सहायक यंत्र बांटे हए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गहलोत ने कहा, ‘हमने यहां तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बनाए गए।’ थावर चंद गहलोत ने यह बात पीएम मोदी की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए कही।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com