सार्क सम्मेलन में शामिल नहीं होने का भारत का फैसला 'दुर्भाग्यपूर्ण' : पाक
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान ने सार्क शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने के भारत के निर्णय को
'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है. यह सम्मेलन नवंबर महीने में इस्लामाबाद में
होना है. पाकिस्तानी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने
भारतीय प्रवक्ता के उस ट्वीट का संज्ञान लिया है, जिसमें भारत ने 19वें
दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने की घोषणा की है.
प्रवक्ता ने देर रात जारी बयान में कहा, 'हमें इस संदर्भ में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन भारत की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण है.'
भारत ने मंगलवार को फैसला किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. इस फैसले की घोषणा करते हुए भारत ने मंगलवार रात कहा कि 'एक देश' ने ऐसा माहौल बना दिया है, जो शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के अनुकूल नहीं है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत ने सार्क के मौजूदा अध्यक्ष नेपाल को अवगत करा दिया है कि क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवादी हमलों में वृद्धि और एक देश द्वारा सदस्य देशों के आंतरिक मामलों में बढ़ते हस्तक्षेप ने ऐसा वातावरण बना दिया है, जो 19वें दक्षेस सम्मेलन के सफल आयोजन के अनुकूल नहीं है.'
प्रवक्ता ने देर रात जारी बयान में कहा, 'हमें इस संदर्भ में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन भारत की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण है.'
भारत ने मंगलवार को फैसला किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे. इस फैसले की घोषणा करते हुए भारत ने मंगलवार रात कहा कि 'एक देश' ने ऐसा माहौल बना दिया है, जो शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के अनुकूल नहीं है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत ने सार्क के मौजूदा अध्यक्ष नेपाल को अवगत करा दिया है कि क्षेत्र में सीमा पार से आतंकवादी हमलों में वृद्धि और एक देश द्वारा सदस्य देशों के आंतरिक मामलों में बढ़ते हस्तक्षेप ने ऐसा वातावरण बना दिया है, जो 19वें दक्षेस सम्मेलन के सफल आयोजन के अनुकूल नहीं है.'

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com