PM मोदी के लिए ट्विटर पर दिग्विजय सिंह ने लिखी आपत्तिजनक भाषा
नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर किया। इसमें मोदी और उनके फॉलोअर्स जिन्हें कथित तौर पर 'भक्त' कहकर पुकारा गया है, के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया
दिग्विजय सिंह ने जो मीम पोस्ट किया है उसमें मोदी की तस्वीर के साथ तीन लाइन लिखी गई हैं। इसमें लिखा है, 'मेरी 2 उपलब्धियां: 1- भक्तों को चु#$% बनाया, 2- चु#$% को भक्त बनाया।' इस ट्वीट के साथ दिग्विजय सिंह ने यह भी जोड़ा है कि यह उनका अपना नहीं है लेकिन इसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव ने इस मीम को बनाने वाले से माफी के साथ इसे पोस्ट करते हुए लिखा, 'वह (मोदी) बेवकूफ बनाने की कला में बेस्ट हैं।' साफ है कि कांग्रेस के राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह के निशाने पर पीएम मोदी ही थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com