-->

Breaking News

राहुल गांधी आज कानपुर में, रोड शो के साथ करेंगे खाट सभा

कानपुर : किसान यात्रा लेकर 'देवरिया से दिल्‍ली' निकले राहुल गांधी की यात्रा बुधवार को कानपुर पहुंचेगी। यहां उनके रोड शो का प्रोग्राम है। इसे लेकर शहर में उनका रूट चार्ट तय किया जा चुका है। राहुल शहर के विजय नगर चौराहा से रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो कोतवाली चौराहे पर जाकर खत्म होगा। इस दौरान वे गुमटी में मौजूद गुरुद्वारे, पी रोड पर मौजूद बनखंडेश्वर मंदिर और यतीम चौराहे पर मौजूद दरगाह पर भी जा सकते हैं।

राहुल गांधी के पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल
  1. कानपुर कांग्रेस कमिटी के नगर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि राहुल कानपुर देहात के मूसानगर इलाके में सुबह 11 बजे से रोड शो करेंगे।
  2. इसके बाद करीब 12 बजे से 1 बजे तक घाटमपुर में खाट सभा करेंगे।
  3. इसके बाद राहुल का काफिला कानपुर के लिए रवाना होगा, जो करीब 2.30 बजे नौबस्ता चौराहे पर पहुंचेगा।
  4. कानपुर नगर में प्रवेश करते ही नौबस्ता बाईपास पर राहुल का भव्य स्वागत किया जाएगा।
  5. इसके बाद वे बारादेवी होते हुए विजय नगर चौराहे पर पहुंचेंगे। यहां से उनके रोड शो की शुरुआत होगी।
  6. राहुल का रोड शो विजय नगर से शास्त्री नगर, कबाड़ी मार्केट, गुमटी, 80 फीट रोड, पी रोड, लेनिन पार्क, नेहरू नगर, यतीम चौराहा, हलीम मुस्लिम कॉलेज चौराहा, परेड, अस्पताल रोड होते हुए कोतवाली चौराहे पर खत्म होगा।
  7. कोतवाली चौराहे पर राहुल एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
  8. रोड शो के बाद वे रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस में रुकेंगे और गुरुवार को उन्नाव के लिए निकल जाएंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com