-->

Breaking News

फेसबुक में गलती ढूंढने पर इस लड़के को इनाम में मिले 10.70 लाख रुपए

नई दिल्ली: फेसबुक अरुण की इंटेलिजेंसी से इतनी प्रभावित हुआ कि उसने उसे करीब 10.70 लाख रुपए का ईनाम दिया है। दरअसल केरल के कोलम में एक कॉलेज में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट अरुण ने फेसबुक में पर्सनल जानकारी लीक करने वाले बग को ढूंढ निकाला है। अरुण ने अगस्त में इस कमी को खोजा था और इशकी जानकारी फेसबुक को दी। अगले दिन कंपनी की तरफ से अरुण को थैंक्यू का जवाब आया और 6 सितंबर को फेसबुक ने इस कमी को दुरुस्त कर लिया। अरुण ने जो बग ढूंढा है उससे किसी के भी पेज में घुसकर उसे हैक किया जा सकता है। साथ हीं पर्सनल जानकारी हासिल की जा सकती है।

बता दें कि इस साल बेंगलुरू के आनंद प्रकाश को भी बग ढूंढने के लिए फेसबुक ने 10 लाख रुपए ईनाम दिया था। फेसबुक ने अरुण को हॉल ऑफ फेम में 10वां स्थान देकर सम्मानित किया है। अरुण को व्हाइट हैट हैकर का दर्जा भी दिया गया। फेसबुक' काफी समय से 'बग बाउंटी' योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसी भी हैकर को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में सुरक्षा संबंधी खामी ढूंढने पर एक निश्चित राशि ईनाम के रूप में दी जाती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com