सोनाक्षी की अकीरा में नजर आया रीवा का अनुराग
रीवा : विन्ध्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो. ऐसा ही रीवा में जन्मा अनुराग पाण्डेय है, जो अकीरा फिल्म में किरदार के रूप में नजर आया.
सालों पहले अनुराग ने शिक्षकों से वादा किया था कि एक दिन वह ऐसे मुकाम पर पहुंचेगा, जिससे उसके माता-पिता सभी को गर्व होगा। आज उसने वो काम कर दिखाया है, जिसका सपना हर युवा देखता है। हम बात कर रहे हैं शहर के अनुराग पांडे की। जिन्होंने हाल ही में निर्देशक एआर मुर्गदास की फिल्म अकीरा में मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम किया। हालांकि रोल बड़ा नहीं था, फिर भी उपलब्धि काबिले तारीफ है।
अनुराग का जन्म रीवा में हुआ। पिता लक्ष्मणप्रसाद पांडे पशु चिकित्सक थे। इसके बाद पिता का स्थानांतरण इंदौर हो गया। मां शर्मिष्ठा पांडे ने बताया अनुराग को पढ़ाई के साथ फिल्मों का भी शौक था। वह एक्टिंग के बूते ही आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उसने फिल्मों सहित टीवी सीरियलों में भी काम किया है। अकीरा के अलावा फिल्म पिता, लल्लनजी कहे... सहित अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म यश में भी काम किया है। स्टार प्लस के गुस्ताखी सीरियल में भी अभिनय किया है।
आवाज के कारण बन गए रेडियो जॉकी
अनुराग की आवाज अच्छी थी, इसलिए उन्होंने पहले अभिनय करना उचित नहीं समझा। आवाज के दम पर अपनी पहचान बनाई। इंदौर के आकाशवाणी में भी प्रतिभा दिखाई। वे मुंबई में फीवर 104 एफएम पर बतौर रेडियो जॉकी काम कर रहे हैं।
गब्बर की आवाज निकाली तो टीचर ने फटकारा
अनुराग बचपन से ही प्रतिभा का धनी था। वह हर हीरो की आवाज हू ब हू निकाल लिया करता था। आगर के दरबार कोठी में पढ़ाई के दौरान भी हीरो की आवाज निकालता था। अनुराग के शिक्षक रहे दसरथ मसानिया ने बताया एक बार जब वे पढ़ा रहे थे और अनुराग शोले का गब्बर वाला डॉयलाग बोलने लगा। इस पर सराहना मिलने की बजाए फटकार मिली थी। शिक्षकों ने कहा था कि तू ऐसे आवाज निकालने से हीरो थोड़े ही बन जाएगा, तब उसने कहा कि एक दिन देखना मैं आवाज और अभिनय के दम पर शहर का नाम जरूर रोशन करूंगा।
सालों पहले अनुराग ने शिक्षकों से वादा किया था कि एक दिन वह ऐसे मुकाम पर पहुंचेगा, जिससे उसके माता-पिता सभी को गर्व होगा। आज उसने वो काम कर दिखाया है, जिसका सपना हर युवा देखता है। हम बात कर रहे हैं शहर के अनुराग पांडे की। जिन्होंने हाल ही में निर्देशक एआर मुर्गदास की फिल्म अकीरा में मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम किया। हालांकि रोल बड़ा नहीं था, फिर भी उपलब्धि काबिले तारीफ है।
अनुराग का जन्म रीवा में हुआ। पिता लक्ष्मणप्रसाद पांडे पशु चिकित्सक थे। इसके बाद पिता का स्थानांतरण इंदौर हो गया। मां शर्मिष्ठा पांडे ने बताया अनुराग को पढ़ाई के साथ फिल्मों का भी शौक था। वह एक्टिंग के बूते ही आज इस मुकाम पर पहुंचा है। उसने फिल्मों सहित टीवी सीरियलों में भी काम किया है। अकीरा के अलावा फिल्म पिता, लल्लनजी कहे... सहित अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म यश में भी काम किया है। स्टार प्लस के गुस्ताखी सीरियल में भी अभिनय किया है।
आवाज के कारण बन गए रेडियो जॉकी
अनुराग की आवाज अच्छी थी, इसलिए उन्होंने पहले अभिनय करना उचित नहीं समझा। आवाज के दम पर अपनी पहचान बनाई। इंदौर के आकाशवाणी में भी प्रतिभा दिखाई। वे मुंबई में फीवर 104 एफएम पर बतौर रेडियो जॉकी काम कर रहे हैं।
गब्बर की आवाज निकाली तो टीचर ने फटकारा
अनुराग बचपन से ही प्रतिभा का धनी था। वह हर हीरो की आवाज हू ब हू निकाल लिया करता था। आगर के दरबार कोठी में पढ़ाई के दौरान भी हीरो की आवाज निकालता था। अनुराग के शिक्षक रहे दसरथ मसानिया ने बताया एक बार जब वे पढ़ा रहे थे और अनुराग शोले का गब्बर वाला डॉयलाग बोलने लगा। इस पर सराहना मिलने की बजाए फटकार मिली थी। शिक्षकों ने कहा था कि तू ऐसे आवाज निकालने से हीरो थोड़े ही बन जाएगा, तब उसने कहा कि एक दिन देखना मैं आवाज और अभिनय के दम पर शहर का नाम जरूर रोशन करूंगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com