-->

Breaking News

प्रधानमंत्री का जन्मदिन प्रदेश भर में सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा

स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और रचनात्मक कार्यक्रम होंगे

भोपाल : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 67वे जन्मदिन 17 सितंबर को पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना करेंगे। प्रदेश भर में अस्पतालों में मरीजों, वृद्धाश्रम, अनाथालयों, विकलांगों के रहवास, मूकबधिरों को फल, मिष्ठान्न, वस्त्र वितरण, सेवा बस्तियों में चिकित्सा और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर आयोजित किए जायेंगे। महिला मोर्चा द्वारा मंदिरों में भजन कीर्तन संुदरकांड का आयोजन किया जायेगा।

भोपाल में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्री,

सांसद, विधायक, महापौर कार्यक्रमों में भाग लेंगे

भोपाल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 67वे जन्मदिन पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, वरिष्ठ मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री आलोक संजर, महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह सहित विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। भोपाल नगर जिला महामंत्री श्री सत्यार्थ अग्रवाल ने बताया कि सभी मंडलों में छात्रावासों, अस्पतालों, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों में स्वच्छता अभियान, कमजोर बस्तियों में मिष्ठान्न वितरण, वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री व्ही. सतीश 17 सितंबर को 12 नंबर स्थित बहुमंजिल परिसरों में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान कुष्ठ रोगी आश्रम में फल मिष्ठान्न वितरण करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री जे.पी. नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ एम्स पहुंचेगे और स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अंशुल तिवारी ने बताया कि युवा कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। श्री नड्डा रक्तदान शिविर के मौके पर उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष प्रातः 10 बजे डाउनलोड करेंगे मोदी एप

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चिंतन, कार्यक्रमों और जनसरोकार से जुडने के लिए मोदी एप से संबंध स्थापित करने के लिए मोदी एप स्थापित किया गया है। मोदी एप डाउनलोड करने के कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में 17 सितंबर को प्रातः 10 बजे होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमारसिंह चौहान विशेष रूप से भाग लेंगे। मोदी एप ग्वालियर में प्रातः 10 बजे, जबलपुर 12 बजे, इंदौर 10 बजे और उज्जैन सहित सभी संभागों में 11 बजे डाउनलोड किया जायेगा।

महिला मोर्चा द्वारा केंसर अस्पताल में दुग्ध वितरण किया जायेगा। महानगर के सभी मंडलों का प्रभार कार्यकर्ताओं ने संभाल लिया है। रक्तदान शिविर का प्रमुख कार्यक्रम प्रदेश कार्यालय परिसर में प्रातः 10.30 बजे होगा। 11 बजे श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह अस्पताल में मिष्ठान्न वितरण करेंगे। कोलार मंडल, बस स्टेंड मंडल, चैक मंडल, बरखेडी मंडल, पंचशील मंडल, टीटी नगर मंडल, नेहरू मंडल, पिपलानी मंडल, अयोध्या नगर मंडल, सुभाष नगर मंडल, करोंद मंडल, स्टेशन मंडल सहित सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान, गरीब बस्तियों में मिष्ठान्न, फल वितरण किया जायेगा। दलित बस्तियों में समरसता भोज आयोजित किया जायेगा। कुछ मंडलों में वृक्षारोपण भी किया जायेगा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के सभी संगठनात्मक 55 जिलों के सभी 755 मंडलों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान संचालित करेंगे। जिला मुख्यालयों पर युवा मोर्चा रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगा। आईटी विभाग द्वारा प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री ने मोबाइल एप से जोडने के लिए व्यापक प्रयास किए जायेंगे। मोदी एप डाउनलोड करते ही मोबाइल धारी प्रधानमंत्री के प्रगतिशील अभियान से जुड़ जायेगा। इस एप के माध्यम से समूची गतिविधियां मोबाइल पर आने लगेगी। अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में सार्वजनिक स्थल पर स्टाल लगाकर इस मोदी एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया का प्रजेन्टेशन दिया जायेगा। योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, स्कूल कालेज, शैक्षणिक परिसरों में मोदी एप डाउनलोड करने के लिए विशेषज्ञ सेवा भी उपलब्ध करायी जायेगी। फ्री वाईफाई के स्थानों पर मोदी एप डाउनलोड करने का प्रदर्शन किया जायेगा। मोदी एप डाउनलोड करने और एप से जुड़ने में किसी भी कठिनाई के समाधान, सुझाव और मदद के लिए 7869317711 पर संपर्क कर किया जा सकता है।        

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com