सर्जिकल स्ट्राइक पर चश्मदीदों का खुलासा- हुई थी गोलीबारी, ट्रकों में भर कर ले जाया गया लाशों को
नई दिल्ली : 18 सितंबर को उरी में हुए आतंकी हमले का बदला 29 सितंबर को भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक से लिया लेकिन पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं कि पीओके में भारत की ओर से कोई कार्रवाई की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को वह जगह भी दिखाई जहां भारत की ओर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का दावा किया जा रहा है.
इस संबंध में आज अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने खबर छापी है जिसमें कहा गया है कि चश्मदीदों ने वह जगह भी दिखाई है जिसके बारे में अब तक न तो पाकिस्तान की सरकार और न ही भारत की सरकार ने कोई सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध कराई है.
अखबार के अनुसार पांच चश्मदीदों में से 2 जो दुधनियाल के हैं उन्होंने बताया कि अल-हवाई पुल के पास जो पुरवा के मुख्यबाजार के नजदीक है वहां एक गिरी इमारत दिखी है, जहां एक मिलिट्री आउटपोस्ट मौजूद है और इस पोस्ट का उपयोग लश्कर करता है. चश्मदीदों ने बताया कि अलहवाई ब्रिज वह जगह है जहां घुसपैठ करने वाले समूह अपने साथ सामान लोड करते हैं और फिर एलओसी के रास्ते कुपवाड़ा जाते हैं.
एक अन्य चश्मदीद के हवाले से अखबार ने लिखा है कि एक स्थानीय नागरिक ने जानकारी दी कि संभवतः 84 एमएम की कार्ल गुस्ताव से फायरिंग की गई थी. हमें देर रात अलहवाई पुल के पार से आवाजें सुनाई पड़ी हालांकि कोई भी बाहर यह देखने नहीं आया कि क्या चल रहा है? चश्मदीद ने बताया कि लश्कर के लोग सुबह इलाके में आए और पांच या 6 शव को ट्रक में लोड करने के बाद संभवतः लश्कर के करीबी कैंप छालना में लेकर गए, जो नीलम नदी के पार स्थित है. बताया जा रहा है कि मौजूद आतंकी गोलीबारी के बाद जंगल की ओर भाग खड़े हुए.
अखबार के अनुसार चश्मदीद ने यह भी बताया कि लश्कर से जुड़े छालना स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को लोग जुटे और उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रति नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने बदला लेने की बात कही. वे कह रहे थे कि वो जल्द ही भारत को इसका जवाब देंगे जो वो कभी भुला नहीं सकेंगे.
अखबार के अनुसार चश्मदीदों ने जानकारी दी कि खैराती बाग में भारतीय सेना ने तीन मंजिला लकड़ी की बिल्डिंग को नेस्तानबूत कर दिया. चश्मदीदों ने यह भी बताया कि जहां बिल्डिंग गिरी थी वहां करीब 3-5 लश्कर आतंकी मारे गए होंगे. एक अन्य चश्मदीद ने जानकारी दी कि नीलम नदी के पूर्वी तट पर आग और विस्फोट भी सुनाई पड़ी थी. अखबार के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि अतमुकाम जिला स्थित नीलम जिला अस्पताल गया था जहां उसने सुना कि कुछ लश्कर के लोग मारे गए हैं और घायल भी हुए हैं. लेकिन किसी भी आतंकी का शव सार्वजनिक रूप से नहीं दफनाया गया.
अखबार के अनुसार पांच चश्मदीदों में से 2 जो दुधनियाल के हैं उन्होंने बताया कि अल-हवाई पुल के पास जो पुरवा के मुख्यबाजार के नजदीक है वहां एक गिरी इमारत दिखी है, जहां एक मिलिट्री आउटपोस्ट मौजूद है और इस पोस्ट का उपयोग लश्कर करता है. चश्मदीदों ने बताया कि अलहवाई ब्रिज वह जगह है जहां घुसपैठ करने वाले समूह अपने साथ सामान लोड करते हैं और फिर एलओसी के रास्ते कुपवाड़ा जाते हैं.
एक अन्य चश्मदीद के हवाले से अखबार ने लिखा है कि एक स्थानीय नागरिक ने जानकारी दी कि संभवतः 84 एमएम की कार्ल गुस्ताव से फायरिंग की गई थी. हमें देर रात अलहवाई पुल के पार से आवाजें सुनाई पड़ी हालांकि कोई भी बाहर यह देखने नहीं आया कि क्या चल रहा है? चश्मदीद ने बताया कि लश्कर के लोग सुबह इलाके में आए और पांच या 6 शव को ट्रक में लोड करने के बाद संभवतः लश्कर के करीबी कैंप छालना में लेकर गए, जो नीलम नदी के पार स्थित है. बताया जा रहा है कि मौजूद आतंकी गोलीबारी के बाद जंगल की ओर भाग खड़े हुए.
अखबार के अनुसार चश्मदीद ने यह भी बताया कि लश्कर से जुड़े छालना स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को लोग जुटे और उन्होंने पाकिस्तानी सेना के प्रति नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने बदला लेने की बात कही. वे कह रहे थे कि वो जल्द ही भारत को इसका जवाब देंगे जो वो कभी भुला नहीं सकेंगे.
अखबार के अनुसार चश्मदीदों ने जानकारी दी कि खैराती बाग में भारतीय सेना ने तीन मंजिला लकड़ी की बिल्डिंग को नेस्तानबूत कर दिया. चश्मदीदों ने यह भी बताया कि जहां बिल्डिंग गिरी थी वहां करीब 3-5 लश्कर आतंकी मारे गए होंगे. एक अन्य चश्मदीद ने जानकारी दी कि नीलम नदी के पूर्वी तट पर आग और विस्फोट भी सुनाई पड़ी थी. अखबार के मुताबिक एक चश्मदीद ने बताया कि अतमुकाम जिला स्थित नीलम जिला अस्पताल गया था जहां उसने सुना कि कुछ लश्कर के लोग मारे गए हैं और घायल भी हुए हैं. लेकिन किसी भी आतंकी का शव सार्वजनिक रूप से नहीं दफनाया गया.
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com