सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत देने के लिए सेना राजी, PM करेंगे फैसला
नई दिल्ली: भारतीय सशस्त्र सेना ने सरकार को Pok में आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की वीडियो फुटेज इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है, जिससे सरकार अपना पक्ष मजबूती से सामने रख सकती है। इस पर आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय लेगा। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, कई सैन्य अधिकारियों का कहना है कि सेना चाहती है कि भारत सबूतों को साझा करे, जिससे उन लोगों को जवाब दिया जा सके जिनका कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई ही नहीं है।
पाकिस्तानी सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक से इंकार किए जाने के दावों के बाद ये सुझाव दिया गया है। भारत में ही आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संजय निरुपम समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े सबूतों की मांग की है। वहीं, कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का कहना है कि स्ट्राइक की फुटेज साझा की जाए या नहीं ये पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगा। सरकार अभी पत्ते खोलने के मूड में कम और इंतजार के मूड में ज्यादा नजर आ रही है।
पाकिस्तानी सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक से इंकार किए जाने के दावों के बाद ये सुझाव दिया गया है। भारत में ही आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संजय निरुपम समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े सबूतों की मांग की है। वहीं, कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का कहना है कि स्ट्राइक की फुटेज साझा की जाए या नहीं ये पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगा। सरकार अभी पत्ते खोलने के मूड में कम और इंतजार के मूड में ज्यादा नजर आ रही है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com