-->

Breaking News

आदिवासी परिवार के घर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बनाई रोटी, परोसा सबको भोजन

उमरिया: पूर्व केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस नेता और सिंधिया राजघराने के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आदिवासी परिवार के घर में जाकर चूल्हे पर रोटी बनाई और उसके बाद आदिवासियों और कार्यकर्ताओं को खाना भी परोसा.

मध्य प्रदेश के शहडोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव है. यहां सिंधिया पार्टी के उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे. सिंधिया ने सोमवार रात उमरिया जिले के बड़वाही गांव में रात गुजारी. उन्होंने इस गांव के प्रवास की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं.

इस ट्वीट में सिंधिया ने लिखा है कि उन्होंने एक किसान परिवार के घर विश्राम किया और रोटी बनाने में हाथ आजमाया. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'रात्रि भोजन सबके साथ मिलकर खाने और खिलाने का आनंद और उल्लास अलग है.' इस गांव में उन्होंने चौपाल भी लगाई और आदिवासियों के साथ नाच-गाने का भी आनंद उठाया.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com