-->

Breaking News

नमन है माँ की ममता को ! बंदरिया दे रही मासूम को माँ का प्यार

नई दिल्ली। भगवान् कृष्णा का जन्म देवकी की कोख से हुआ पर पालन-पोषण माता यशोदा ने किया। कुछ ऐसी ही कहानी है एक मासूम और एक बंदरिया की। दुनिया में वो इंसान बहुत खुशनसीब है जिसे मां का प्यार मिला, मां की ममता के आगे दुनिया की सारी दौलत छोटी पड़ जाती है। चाहे इंसान हो या जानवर ममता रूपी सागर हर मां में होता है। ऎसा ही एक नजारा देखने को मिला यमुनानगर में जहां एक बंदर ने मासूम बच्चे को मां का प्यार दिया। मादा बंदर ने डेढ़ साल की बच्ची को इस तरह प्यार करती है जैसे वो ही उसकी असली मां हो।

बिना डर के छोड़ देते है बंदरिया के पास
दरअसल, सुलतान सिंह का परिवार अब बेखौफ होकर अपनी बच्ची को इस बंदरिया के पास छोड़कर अपने काम में मस्त हो जाता है। परिवार का कहना है कि पहले तो वह भी इस बंदरिया से डरते थे, लेकिन अपने बच्चे के प्रति इसका असीम प्यार देखकर उनका मन भी बदल गया।

बंदरिया को बना लिया परिवार का सदस्य
अब वह इस बंदरिया को अपने परिवार का एक सदस्य ही मानते है। यह बंदरिया इस बच्ची के साथ सारा दिन खेलती है और बच्ची भी उससे नहीं डरती। वह बच्ची को प्यार से सहलाती है, उसे किस भी करती है और बच्ची का परिवार भी उसे ऎसा करने से नहीं रोकता। इन दोनों के असीम प्यार का यह रिश्ता लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com