-->

Breaking News

लोकेश राहुल दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में

नयी दिल्ली: पूर्ण फिटनेस हासिल कर चुके सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान जारी करके कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को भारत और इंग्लैंड के बीच 17 नवंबर 2016 से वाइजेग में होने वाले दूसरे पेटीएम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का फैसला किया है।’’ बीसीसीआई ने कहा कि राहुल दायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह उबर चुके हैं और आज टीम से जुड़ेंगे।

राहुल फिलहाल कर्नाटक के लिए रणजी ट्राफी खेल रहे हैं जहां उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 85 गेंद में 76 और दूसरी पारी में 132 गेंद में 106 रन की पारी खेली।

राहुल को टीम में शामिल करना इस बात का संकेत है कि अनुभवी गौतम गंभीर को अगले टेस्ट में बाहर बैठना पड़ सकता है। गंभीर राजकोट टेस्ट में 29 और 00 रन की पारियां ही खेल पाए थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com