सोने के दामों में सबसे बड़ी गिरावट
नई दिल्ली : विदेशी बाजार के साथ 500 और1000 के नोट पर प्रतिबंध के साथ बाद सोने चाँदी के भाव में गिरावट आई है।
आने वाले दिनों में लग्नसरा ग्राहकी के सुधार की संभावना है। व्यापारिक सूत्रो के मुताबिक सोना सोमवार को 41600 रुपये प्रति 10 ग्राम खुलकर 29650 रुपये होकर 11950 रूपये सस्ता होकर बन्द हुआ। कारोबार के मध्य सोना ऊपर में 43000 रुपये बिका और नीचे में 29600 रूपये बिका।
चाँदी कारोबार के प्रथम दिन 51300 रुपये प्रतिकिलो खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 40900 रुपये होकर लगभग 1400 रुपये प्रतिकिलो सस्ती बिकी। सप्ताहांत चांदी नीचे में 40700 तथा ऊपर में 52000 रूपये बिकी।
ग्राहकी से चाँदी सिक्का 750 रुपये प्रतिनग बोला गया। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में लग्नसरा पूछपरख बढने पर भाव में सुधार संभव है। सप्ताहांत विदेशी बाजारो में भाव ऊपर नीचे हुये। कारोबार के दौरान सोना 1207.30 डालर तथा चाँदी 16.54 सेंट प्रतिओंस रही।
आने वाले दिनों में लग्नसरा ग्राहकी के सुधार की संभावना है। व्यापारिक सूत्रो के मुताबिक सोना सोमवार को 41600 रुपये प्रति 10 ग्राम खुलकर 29650 रुपये होकर 11950 रूपये सस्ता होकर बन्द हुआ। कारोबार के मध्य सोना ऊपर में 43000 रुपये बिका और नीचे में 29600 रूपये बिका।
चाँदी कारोबार के प्रथम दिन 51300 रुपये प्रतिकिलो खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 40900 रुपये होकर लगभग 1400 रुपये प्रतिकिलो सस्ती बिकी। सप्ताहांत चांदी नीचे में 40700 तथा ऊपर में 52000 रूपये बिकी।
ग्राहकी से चाँदी सिक्का 750 रुपये प्रतिनग बोला गया। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में लग्नसरा पूछपरख बढने पर भाव में सुधार संभव है। सप्ताहांत विदेशी बाजारो में भाव ऊपर नीचे हुये। कारोबार के दौरान सोना 1207.30 डालर तथा चाँदी 16.54 सेंट प्रतिओंस रही।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com