-->

Breaking News

सुरंग का इस्तेमाल कर आतंकियों ने की घुसपैठ! BSF ने सांबा सेक्टर में सीमा पर पता लगाया

नई दिल्ली: जम्मू के सांबा सेक्टर में सुरंग का पता चला है। आशंका जताई जा रही है कि सांबा में मंगलवार को जो आतंकी हमला हुआ उसके आतंकियों ने इसीके जरिए घुसपैठ की थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी केके शर्मा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।

शर्मा ने कहा कि सांबा सेक्टर पर हुए हमले में पर कहा कि बॉर्डर एरिया पर सांबा सेक्टर में हमें एक सुरंग मिला है। हो सकता है कि आतंकियों ने सांबा सेक्टर में इसीके जरिए घुसपैठ की होगी। हालांकि अभी तक कोई ऐसी तकनीक नहीं है जिससे किसी सुरंग का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर पूरी कोशिश की जा रही है कि बॉर्डर फेंसिंग को आधुनिक बनाया जा सके। शर्मा ने कहा कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 15 से ज्यादा पाकिस्तानी रेंजर और 10 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके है।

गौर हो कि मंगलवार को बीएसएफ ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था। आतंकवादियों का एक समूह मंगलवार सुबह सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में सीमा पार कर आ गया और बीएसएफ के जवानों को उनकी गतिविधियों का पता चला।

अधिकारी के मुताबिक उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ललकारा जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि चमलियाल में एक घनी झाड़ियों में एक जलाश्य के नजदीक बीएसएफ के जवानों ने आतंकवादियों को घेर लिया और उसके बाद हुये मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये। इस तरह से सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com