-->

Breaking News

भारत जीत की ओर, 189 रन पर इंग्लैंड के छह विकेट ढेर


मुंबई। वानखेड़े में जारी चौथे टेस्ट में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंज पर पूरा शिकंजा कस लिया है। भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में 182 रनों पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी जीत लगभग तय कर ली है। इंग्लिश टीम को पारी की हार बचाने के लिए अभी भी 49 रनों की जरूरत है।

दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयर्सट्रो 50 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अश्विन द्वारा जैक बॉल (2) का विकेट गिरने के साथ ही चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। इंग्लिश टीम ने 47.3 ओवरों का सामना किया है।

दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टर कुक (18), कीटन केंट जेनिंग्स (0), और मोईन अली (0) के शुरुआती विकेट लेकर भारत ने इंगेलैंड पर दबाव बना लिया था।  लेकिन, जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला। हालांकि रूट(77) अपनी पारी ज्यादा लंबी नहीं चला सके और जयंत यादव के हाथों आउट हो गए। फिर अश्विन ने बेन स्टोक्स (18) और बॉल के विकेट झटक कर भारत को फिर से मैच में मजबूत कर दिया।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार और जयंत यादव को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली के शानदार दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में मजूबत बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 400 रन के जवाब में चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन आज यहां अपनी पहली पारी में 631 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस तरह से पहली पारी में 231 रन की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान कोहली ने 235, सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 136 और जयंत यादव ने 104 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 192 रन देकर चार विकेट लिए।

लंच से पहले कप्तान कोहली ने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। तीसरा दोहरा शतक भी कोहली के बल्ले से साल 2016 में ही आया। एक ही साल में 3 दोहरे शतक लगाने वाले विराट पहले भारतीय बन गए हैं। वैसे एक ही साल में सबसे ज्यादा 4 दोहरे शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क के नाम है।

विराट ने लगातार तीसरी सीरीज में दोहरा शतक जमाया। इंग्लैंड के खिलाफ आज के दोहरे शतक से पहले वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। कोहली ने 8वें विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का भी नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन और अनिल कुंबले का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। हर प्रारूप में नित नए रिकॉर्ड बना रहे कोहली की पारी आज के खेल के आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है।

तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज मुरली विजय की शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पहली पारी के 400 रनों के स्कोर का मजबूत का जवाब दिया था। तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया न सिर्फ इंग्लैंड के विशाल स्कोर को पार किया बल्कि उस पर 51 रनों की बढ़त भी ले ली थी। और टीम इंडिया ने 451 विकेट खोकर अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।

कोहली ने शनिवार को अपनी पारी के दौरान एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी उनके 4000 रन पूरे हो गए। वह 15वें टेस्ट शतक के साथ गुंडप्पा विश्वनाथ (14 शतक) से भी आगे निकल गए। कोहली ने अपनी पारी में 241 गेंद खेलकर 17 चौके लगाए थे। उन्होंने विजय के साथ भी 116 रन की साझेदारी की थी। विजय ने 282 गेंदों का सामना करके 10 चौके और तीन छक्के जड़े। यह विजय का आठवां शतक था, जिन्होंने राजकोट में पहले टेस्ट में भी सैकड़ा बनाया था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com