-->

Breaking News

PAK बाज नहीं आया तो हो जाएंगे उसके 10 टुकड़े : राजनाथ


जम्मू : गृह मंत्री राजनाथ सिंह शहीदी दिवस के लिए रविवार (11 दिसंबर) को जम्मू कश्मीर के कठुआ गए। वहां उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भले ही पाकिस्तान ने चा-चार बार हिंदुस्तान पर हमला किया हो, पर यहां के जवानों ने उनके दांत खट्टे कर दिए हैं।’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो पाकिस्तान के शायद 10 टुकड़े हो जाएं।’ राजनाथ सिंह ने आगे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का जिक्र करते हुए कहा, ‘कारगील की लड़ाई के बाद भी अटल जी ने पाक की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया था। लेकिन पाक ने उसके बदले क्या किया? सीजफायर का उल्लंघन।’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘कभी ना की पाक भी हमारे परिवार का अंग रहा है। आज भी हम उसे अलग नहीं मानते। उनके ऊपर हम गोली नहीं चलाना चाहते।’

इससे पहले 12 नवंबर को एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर कुछ अलग ही अंदाज में टिप्पणी की थी। भोजपुरी अध्ययन शोध केंद्र के कार्यक्रम में बोल रहे राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘हमनी के ना आटा चाही, ना टाटा चाही, हमनी के पाकिस्तान में सन्नाटा चाही।’

वहीं,  शनिवार (10 दिसंबर) को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के समापन दिवस पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था कि ‘भगवद गीता’ जीवन का सार है। राजनाथ सिंह ने कहा था कि गीता का संदेश विश्व को आतंकवाद समेत उन समस्याओं से निजात दिला सकता है जिनसे मानवता जूझ रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com