-->

Breaking News

दिल्ली के 21वें उप राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे अनिल बैजल

नई दिल्ली: दिल्ली के 21वें उप राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल आज शपथ लेंगे. राज निवास में सुबह 11 बजे उनका शपथग्रहण होगा. 1969 बैच के IAS अधिकारी अनिल बैजल नजीब जंग की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में निजी वजहों से इस्तीफा दे दिया था. बैजल वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे हैं. 2006 में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए हैं. अनिल बैजल डीडीए के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

कौन हैं अनिल बैजल
1969 बैच के IAS अधिकारी रहे
वाजपेयी सरकार में गृह सचिव रहे
डीडीए के वाइस चेयरमैन रहे
एयर इंडिया के CMD, प्रसार भारती के CEO रहे
2006 में शहरी विकास सचिव के पद से रिटायर
ख़ास बात यह है कि अनिल बैजल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का करीबी माना जाता है. दोनों ने उत्तर-पूर्व में साथ साथ काम किया है. अनिल बैजल थिंक टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा पर इस थिंक टैंक की स्थापना अजित डोभाल ने ही की थी.


नौकरशाही में 37 साल का अनुभव रखने वाले अनिल बैजल इससे पहले इंडियन एयरलाइन्स के एमडी, प्रसार भारती के सीईओ और दिल्ली विकास प्राधिकरण के वाईस चेयरमैन समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com