-->

Breaking News

अब एटीम से एक दिन में निकाल सकेंगे 4500 रुपये, सरकार ने दिया नए साल में तोहफा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समय-सीमा समाप्त होने के अंतिम दिन यानी 30 दिसंबर को सरकार ने देर रात नकदी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने का ऐलान किया है। अब एटीएम से एक दिन में 2500 की जगह अब 4500 रुपये निकाले जा सकेंगे। नया नियम 1 जनवरी 2017 से यानी एक दिन बाद लागू होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने देर रात उक्त नया निर्देश जारी किया। हालांकि बैंक से साप्ताहिक निकासी की सीमा नहीं बढ़ाई गई और उसे यथावत 24,000 रुपये ही रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर शनिवार 31 दिसंबर को राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। दूसरी तरफ आरबीआई ने बैंकों से जमा किए नोटों का विस्तृत विवरण मांगा है। ऐसा अनुमान है कि 90 फीसदी से ज्यादा अमान्य नोट बैंक में जमा हो गए हैं।

नोटबंदी की बड़ी बातें-

– 1 जनवरी से ATM से रोज साढ़े 4 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे.

– अभी तक सिर्फ 2500 रुपए ही निकाले जा सकते थे.

– हालांकि बैंक से पैसे निकालने की सीमा में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है.

– अभी बैंक से हफ्ते में 24 हजार रुपए निकालने की सीमा है.

– आज से लोगों के खाते में सैलरी आना शुरू हो गई है, ऐसे में कैश निकालने की दिक्कत एक बार फिर बढ़ सकती हैं.

– आज से 500-1000 के पुराने नोट बैंकों में जमा नहीं होंगे.

– अब कुछ शर्तों के साथ सिर्फ रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा होंगे.

– आज से घर पर 10 से ज्यादा पुराने नोट मिलने पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगेगा.

– इस बीच सबसे बड़ी बात ये है कि आज शाम पीएम का राष्ट्र के नाम संदेश होगा.

– नोटबंदी की डेडलाइन खत्म होने के बाद पीएम आज क्या कहेंगे – इसका पूरे देश को इंतजार है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com