-->

Breaking News

पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर, 81 ट्रेनें लेट, 3 रद्द, उड़ानों पर भी असर

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे और धुंध के साथ ठंड बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तड़के से ही कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिर्स्टबेन्स के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है.

रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इस कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें लेट हो गई हैं. जबकि 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा 16 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.

इतना ही नहीं, कोहरे के कारण दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे 8 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों में देरी हुई है और तीन को डाइवर्ट कर अन्य हवाई अड्डों पर भेजा गया है. कोहरे की वजह से 5 घरेलू उड़ानों में भी देरी हुई है.

मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिर्स्टबेन्स के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. मंगलवार का दिन तीसरा सबसे ठंडा दिन रहा. मंगलवार को न्यूनतम तपामान 9.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26.2 ड्गिरी सेल्सियस था.

कोहरे से रेल, हवाई और सड़क यातायात पर तो असर पड़ा ही है साध ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 4 फीसदी ज़्यादा पाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिनों में हवा में प्रदूषण के स्तर में और बढ़ोतरी होगी. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 3 दिन तक कोहरे की मार झेलनी पड़ सकती है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com