-->

Breaking News

जितेंद्र सिंह बोले- पाक के खिलाफ कश्मीरी नेता एक शब्द भी नहीं कह सकते हैं

जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि कश्मीरी नेता भारत के खिलाफ कुछ भी कह सकते हैं लेकिन उनमें अलगाववादियों और पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द कहने तक की हिम्मत नहीं है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का नाम लिए बिना सिंह ने उनकी टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की जिसमें उन्होंने नगरोटा हमले को विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों की बयानबाजी का नतीजा बताया था।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं नहीं समझता हूं कि ऐसे बचकाना बयानों पर कोई प्रतिक्रिया देने की जरूरत है, लेकिन दुर्भाग्य से जो लोग कहते हैं कि भारत के या भारत के मंत्रियों के बयानों ने पाकिस्तान को आतंकी हमले करने के लिए उकसाया है, तो उनके लिए मैं कहना चाहता हूं कि उनमें इतनी हिम्मत आए कि वह पाकिस्तान और भारत में रहने वाले उसके समर्थकों के खिलाफ या आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ एक शब्द कह सकें।’

सिंह ने कहा कि कश्मीर केंद्रित नेता ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि भारत एक पूर्ण लोकतांत्रिक देश है और इसका दिल बड़ा है और वे कुछ भी बोल सकते हैं और अगर वे पाकिस्तान या अलगाववादियों के खिलाफ एक शब्द भी कहेंगे तो वे उन्हें परेशानी में डाल देंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com